10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शांतिपूर्वक मनाया गया मुहर्रम

बेगूसराय (नगर) .जिले के विभिन्न क्षेत्रों में मुहर्रम का त्योहार शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. इस मौके पर आकर्षक ताजिये के साथ जुलूस निकाला गया. युवाओं द्वारा जम कर लाठियां भांजी गयीं. इसे देखने जगह-जगह भीड़ देखी गयी. शहर के नागदह, बाघी, मियांचक, पोखड़िया समेत अन्य जगहों पर ताजिया जुलूस में भारी भीड़ देखी गयी. जिलाधिकारी […]

बेगूसराय (नगर) .जिले के विभिन्न क्षेत्रों में मुहर्रम का त्योहार शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. इस मौके पर आकर्षक ताजिये के साथ जुलूस निकाला गया. युवाओं द्वारा जम कर लाठियां भांजी गयीं. इसे देखने जगह-जगह भीड़ देखी गयी. शहर के नागदह, बाघी, मियांचक, पोखड़िया समेत अन्य जगहों पर ताजिया जुलूस में भारी भीड़ देखी गयी. जिलाधिकारी मनोज कुमार व आरक्षी अधीक्षक हरप्रीत कौर के निर्देश पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस की टीम चौकस दिखी. जिला स्तर के वरीय पदाधिकारी भी जुलूस की निगरानी कर रहे थे. मुहर्रम को लेकर जगह-जगह मुसलमान भाइयों के साथ हिंदू समाज के लोगों ने आपसी सद्भाव के तहत एक-दूसरे को इस पर्व की शुभकामना दी. ग्रामीण क्षेत्रों में देर शाम तक ताजिया जुलूस का आयोजन होता रहा. लोगों ने उत्साह के साथ इस पर्व को मनाया. खोदावंदपुर संवाददाता के अनुसार, प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पारंपरिक तरीके से सौहार्दपूर्ण वातावरण में मुहर्रम पर्व मनाया गया. क्षेत्र के फफौत, ताराबरियारपुर, सिरसी, नरूल्लाहपुर, बरियारपुर पश्चिमी, मिर्जापुर के मुसलमान भाइयों ने ताजिया जुलूस निकाल कर लाठी, भाला, बाना, फरसा एवं तलवारों का प्रदर्शन करते हुए करतब दिखाये. एसडीओ मो अब्दुल्लाह, रसीद कलीम अंसारी, बीडीओ विद्यानंद सिंह, सीओ प्रवीण कुमार सिन्हा, थानाध्यक्ष रामदुलार प्रसाद विधि व्यवस्था का जायजा ले रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें