बरियारपुर : प्रखंड के उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय, मेहदा शाहपुर से मुख्यमंत्री परिभ्रमण योजना पर जा रहे छात्र-छात्राओं के जत्थे को मसजिद चौक पर हरी झंडी दिखा कर मुखिया निरंजन कुमार उर्फ टुनटुन ने रवाना किया.
उक्त जत्थे का नेतृत्व कर रहे प्रभारी प्रधानाध्यापक मो इफ्तेखार आलम ने बताया कि भ्रमण कार्यक्रम के दौरान नालंदा विश्व विद्यालय राजगीर, शांति स्तूप एवं महाबोधी मंदिर का भ्रमण कराया जायेगा.
25 छात्र-छात्राओं के जत्थे में विशेष निगरानी के लिए विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष राम प्यारी देवी, सचिव मुनतरीना खातून, वरीय शिक्षक विमला सिंह, शांभवी चित्रांश, कुमारी अनिता, हरेराम कुमार, तालिमी मरकज, स्वयंसेवक मो मोकर्रम सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल हैं.