13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहसारा-बगरस पथ बना जानलेवा, प्रशासन बेखबर

पहसारा-बगरस पथ बना जानलेवा, प्रशासन बेखबर लोगों ने जिलाधिकारी से उक्त पथ का शीघ्र जीर्णोद्धार की मांग की नावकोठी. प्रखंड क्षेत्र के पहसारा से बगरस तक सड़क टूट-टूट कर गड्ढे में तब्दील हो चुकी है. इस पथ पर बड़े-बड़े गड्ढे हो जाने के कारण दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ गयी है. बारिश होने पर उक्त पथ […]

पहसारा-बगरस पथ बना जानलेवा, प्रशासन बेखबर लोगों ने जिलाधिकारी से उक्त पथ का शीघ्र जीर्णोद्धार की मांग की नावकोठी. प्रखंड क्षेत्र के पहसारा से बगरस तक सड़क टूट-टूट कर गड्ढे में तब्दील हो चुकी है. इस पथ पर बड़े-बड़े गड्ढे हो जाने के कारण दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ गयी है. बारिश होने पर उक्त पथ पर लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है. यह सड़क इनैया, बेगमपुर, नावकोठी, सिसौनी, विष्णुपुर आदि गांवों के लिए प्रखंड व जिला आने-जाने का मुख्य मार्ग है. उक्त गांवों के छात्र-छात्राएं भी नावकोठी हाइ स्कूल पढ़ने के लिए इसी रास्ते से आते-जाते हैं. ऐसे में सड़क की जर्जरता राहगीरों के साथ-साथ छात्र-छात्राओं के लिए भी परेशानी का सबब बना है. सब कुछ जानते हुए भी जिला प्रशासन चुप्पी साधे हुए हैं. इस संबंध में स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि विभाग बड़ी घटना के इंतजार में सड़क को जर्जर रखा है. लोजपा युवा जिलाध्यक्ष घनश्याम कुमार ने बताया कि पहसारा से बगरस तक की सड़क का पुनर्निर्माण शीघ्र होना चाहिए, ताकि आनेवाले समय में दुर्घटनाओं को रोक जा सके. विकास के नाम पर सरकार की घोषणाएं हवा-हवाई है. मुखिया रीना जायसवाल ने कहा कि इस सड़क के बन जाने से यहां की अर्थव्यवस्था सुदृढ़ होगी. पंचायत समिति की बैठक में इस मुद्दे को जोरदार तरीके से रखेंगे. बीस सूत्री अध्यक्ष केशरीनंदन मिश्र ने कहा कि किसी भी क्षेत्र के विकास में सड़क का बहुत बड़ा योगदान होता है. इसलिए सड़क का निर्माण जरूरी है. सरकार व जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया जायेगा. उक्त लोगों ने जिलाधिकारी से उक्त पथ का शीघ्र जीर्णोद्धार की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें