सात दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर दीक्षांत समारोह आज
बेगूसराय (नगर) : मानव और प्रकृति के प्रेमी होते हैं स्काउट एवं गाइड. इनसे समाज सीखता है. उक्त बातें ओमर बालिका उच्च विद्यालय, बेगूसराय में आयोजित सात दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि बेगूसराय नगर निगम के मेयर संजय कुमार सिंह ने कहीं.
संघ के सचिव सुभाषचंद्र सिंह ने कहा कि 29 नवंबर को समापन के मौके पर दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जायेगा. सांसद डॉ भोला सिंह मुख्य अतिथि होंगे. मौके पर प्रशिक्षक महत्तम चौधरी, देवी गांगुली, अजय कुमार सिंह, हरिकांत चौधरी, रंभा कुमारी द्वारा अपनी कला कौशल का प्रदर्शन किया गया.
दूसरी ओमर राजकीयकृत श्रीलक्ष्मी उदित नारायण उच्च विद्यालय, शकरपुरा में प्रखंडस्तरीय स्काउट गाइड स्थापना दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन डीपीओ धनंजय उपाध्याय ने किया. इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले प्रशांत कुमार, अन्नु कुमारी, ललनदेव कुमार को क्रमश:
प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार दिया गया. मौके पर प्रशिक्षक मनोज मिश्रा, प्रधानाध्यापक मो इसराइल, शिक्षक विकास चंद्र भारती उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन देवव्रत ने किया.