बेगूसराय(नगर) : जिले में अपराध एवं अपराधियों पर नकेल कसने के लिए आरक्षी अधीक्षक मनोज कुमार के निर्देश पर पुलिस की टीम इन दिनों लगातार छापेमारी कर रही है. इस कड़ी में बखरी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. त्वरित कार्रवाई करते हुए व्यवसायी लूट कांड का खुलासा कर घटना में शामिल दो अपराधियों को […]
बेगूसराय(नगर) : जिले में अपराध एवं अपराधियों पर नकेल कसने के लिए आरक्षी अधीक्षक मनोज कुमार के निर्देश पर पुलिस की टीम इन दिनों लगातार छापेमारी कर रही है. इस कड़ी में बखरी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.
त्वरित कार्रवाई करते हुए व्यवसायी लूट कांड का खुलासा कर घटना में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार करने में पुलिस ने कामयाबी हासिल की है. एसपी मनोज कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि 25 नवंबर को शाम में बखरी बाजार के व्यवसायी श्याम सुंदर अग्रवाल से अपराधियों ने उस समय 42 हजार पांच सौ रुपये लूट लिये.
जब वह तकाजा कर वापस लौट रहे थे. इस घटना के बाद अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस की टीम गठित की गयी थी.
छापेमारी में पुलिस ने रंजन मिश्रा के पुत्र सुमन कुमार मिश्रा एवं भोला महतो के पुत्र ओम प्रकाश महतो को दबोच लिया. एसपी ने बताया कि उक्त दोनों अपराधी बखरी थाना कांड संख्या 108/14 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम में जेल से छूट कर आये थे. एसपी ने बताया कि दोनों अपराधियों के अलावे एक अन्य अपराधी नागेश्वर महतो के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया था. सभी अपराधियों की पहचान कर ली गयी है.
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधियों ने इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. लूटी गयी राशि वह आपस में बांट कर खा-पी गये. कुछ पैसा अपराधी नागेश्वर महतो के पास है. जिसकी भी शीघ्र गिरफ्तारी कर ली जायेगी. एसपी ने बताया कि छापेमारी दल में शामिल सभी पुलिसवालों को पुरस्कृत किया जायेगा.