बेगूसराय / बीहट़ : कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर जिले के प्र्रसिद्ध सिमरिया गंगा घाट में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा. मंगलवार को देर शाम से ही जिले के अलावे राज्य के विभिन्न जिले से श्रद्धालुओं का आना जो शुरू हुआ,
वह बुधवार को पूरे दिन जारी रहा. सिमरिया गंगा घाट के पुरोहितों के अनुसार लगभग एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगा कर मां गंगा की अाराधना की. कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर लोगों की भीड़ से जीरोमाइल से लेकर हथिदह तक जाम लगा रहा. हालांकि पुलिस प्रशासन की सक्रियता से सड़कों पर ज्यादा देर तक जाम नहीं लग रहा था.
नतीजा हुआ कि गंगा स्नान करने के लिए पहुंचनेवाले लोगों को कम परेशानी हुई.
रेल व सड़क मार्ग से पहुंचे श्रद्धालु : सिमरिया गंगा घाट में डुबकी लगाने के लिए बेगूसराय के अलावे राज्य के विभिन्न जिलों समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, खगड़िया, शेखपुरा समेत अन्य जिलों से लोग रेल व सड़क मार्ग से सिमरिया पहुंचे.
राजेंद्र पुल की जर्जरता एवं बेगूसराय-मोकामा डीएमयू के परिचालन नहीं होने से सिमरिया गंगा घाट पहुंचीने में लोगों को काफी मशक्कत करना पड़ा. नतीजा हुआ कि बड़ी संख्या में लोग जीरोमाइल व हथिदह से पैदल चल कर ही सिमरिया गंगा घाट पहुंच रहे थे. सुबह आठ बजे तक ही पूरा सिमरिया गंगा घाट श्रद्धालुओं से पट गया.
गंगा घाट पर सुरक्षा के किये गये थे व्यापक बंदोबस्त : कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर सिमरिया गंगा घाट में होनेवाली भीड़ को लेकर सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किये गये. गंगा घाट में जिला प्रशासन के द्वारा जहां बैरिकेडिंग की गयी थी, वहीं गोताखोरों व एसडीआरएफ की टीम को लगाया गया था.
इसके अलावे पुलिस बल भारी संख्या में तैनात किये गये थे ताकि कहीं से कोई अप्रिय घटना न हो. सुबह से लेकर देर शाम तक कड़ी चौकसी प्रशासनिक पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा बरती गयी. देर शाम तक सिमरिया में लोगों की भीड़ लगी रही.
बड़ी संख्या में लोगों ने संपन्न कराया धार्मिक कार्य : हर-हर गंगे की आवाज से पूरा सिमरिया गंगा घाट गुंजायमान रहा. लोगों की भीड़ से सिमरिया गंगा घाट की छटा देखते ही बन रही थी. चारों तरफ लोगों में उत्साह का माहौल देखा गया. सिमरिया गंगा घाट स्थित सिद्धाश्रम में मां काली मंदिर में आनेवाले लोगों ने पूजा-अर्चना की. इस मौके पर बड़ी संख्या में लोगों ने स्वामी चिदात्मन जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया.
वहीं दूसरी ओर गंगा घाट में बड़ी संख्या में लोगों ने धार्मिक कार्य भी संपन्न किया. सैकड़ों की संख्या में जहां बच्चों का मुंडन कराया गया, वहीं विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में महिलाओं व पुरुषों ने करतब भी दिखाये, जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही.
कल्पवासियों में दिखा उत्साह : गत एक माह से सिमरिया गंगा घाट में पर्णकुटीर बना कर गंगा का सेवन कर रहे श्रद्धालुओं में पूर्णिमा के मौके पर विशेष उत्साह देखा गया. इस मौके पर कल्पवासियों ने पूरी आस्था के साथ अपने स्नान के एक माह पूरे किये.
हालांकि सिमरिया गंगा घाट में पर्णकुटीर बना कर रह रहे कल्पवासी संक्रांति तक गंगा में डुबकी लगाने के बाद वापस घर लौटेंगे. संध्या के समय में गंगा के किनारे देव दीपावली का आयोजन किया गया. जहां कल्पवासियों समेत हजारों लोगों ने घी के दीये जला कर एक साथ गंगा में प्रवाहित किया, जिसकी सुंदरता देखते ही बन रही थी.
प्रशासन पूरी तरह से था मुस्तैद : सिमरिया गंगा घाट में कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर किसी प्रकार की अनहोनी की घटना न हो, इसके लिए जिला पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुश्तैद था. एसपी के निर्देश पर चकिया थानाध्यक्ष राजरतजन, मेला थानाप्रभारी चंदा पासवान अन्य जवानों के साथ पूरी स्थिति पर नियंत्रण रखे हुए थे.
नावकोठी प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड अंतर्गत कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने स्थानीय बूढ़ी गंडक नदी में स्नान कर पूजा-अर्चना की.
साहेबपुरकमाल प्रतिनिधि के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मुंगेर राजघाट पर गंगा नदी में पवित्र स्नान को लेकर बुधवार की सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ पड़ी. खगड़िया, मानसी, सहरसा, बलिया आदि क्षेत्रों से हजारों श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगाया और मां गंगा की पूजा-अर्चना की.
बछवाड़ा प्रतिनिधि के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर झमटिया घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं श्रद्धालुओं के द्वारा सुबह चार बजे से ही श्रद्धालुओं के द्वारा गंगा स्नान कर गंगा जल के साथ अपने-अपने घर लौट रहे थे. श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था का व्यापक बंदोबस्त किये गये थे.
गढ़पुरा प्रतिनिधि के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मिथिला का पावन धाम बाबा हरिगिरिधाम स्थल पर बुधवार को हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किये. इस अवसर पर पवित्र पावनी मां गंगा के जल सिमरिया से बोझ कर लोगों ने यहां पहुंच कर जलार्पण किया.
चेरियाबरियारपुर प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड क्षेत्र से बड़ी संख्या में महिलाओं ने कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगास्नान के लिए रवाना हुई. वहीं सुबह सबेरे से बूढ़ी गंडक नदी के तट पर भी महिलाओं की भीड़ बड़ी संख्या में देखी गयी. महिलाएं आस्थापूर्वक नदी में स्नान के उपरांत बाबा भोला के मंदिर में जलाभिषेक किया.
मटिहानी प्रतिनिधि के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा घाट, चाक, सिहमा, गंगा घाट में स्नान करनेवाले श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.