बेगूसराय (नगर)/बीहट : चकिया ओपी के बड़ियाही गांव में फिलहाल भय व दहशत का माहौल कायम है. जगह-जगह बबलु यादव की हत्या को लेकर चर्चाओं का दौड़ जारी है. पीड़ित और आरोपी दोनों के प्रति लोग दबी जुबान से अपनी भड़ास निकाल रहे हैं. वहीं, आमजनों में चकिया ओपी पुलिस के साथ किये गये अमानवीय […]
बेगूसराय (नगर)/बीहट : चकिया ओपी के बड़ियाही गांव में फिलहाल भय व दहशत का माहौल कायम है. जगह-जगह बबलु यादव की हत्या को लेकर चर्चाओं का दौड़ जारी है. पीड़ित और आरोपी दोनों के प्रति लोग दबी जुबान से अपनी भड़ास निकाल रहे हैं. वहीं, आमजनों में चकिया ओपी पुलिस के साथ किये गये अमानवीय व्यवहार की आलोचना शुरू हो गयी है.
सूत्र बताते हैं कि मृतक प्रभात कुमार उर्फ बबलु यादव का विगत कई वर्षों से पैसे के लेन-देन का कारोबार चल रहा था.
मृतक का आरोपित के साथ दोस्ताना संबंध था. हलांकि मृतक बबलु यादव को विगत वर्षों में गांव के ही पंचायत द्वारा एक मामले में दोषी करार देते हुए सार्वजनिक रूप से सजा दी गयी थी.
जबकि, मृतक की हत्या में आवेदित नामजद टुनटुन यादव उर्फ लंगड़ा सहित अन्य आंगो यादव के छह वर्षीय अबोध पुत्र की हत्या में भी आरोपित रह चुका है.
लगभग 10 वर्षों पूर्व कांगो यादव के पुत्र की हत्या पत्थर पर पटक-पटक कर दी गयी थी.
फिलवक्त बबलु यादव की हत्या के बाद मृतक के परिजनों व ग्रामीणों द्वारा किये गये तोड़फोड़ और लूटपाट तथा पुलिस पर हमला भी आमलोगों में डर व भय पैदा कर रही है. लोगों को पुलिसिया कार्रवाई का भी खौफ सता रहा है.