बेगूसराय(नगर) : शक्ति का मतलब है समाज के लिए सकारात्मक पहल कर लोगों की पूजा और सेवा करना. यही हमारी संस्कृति हमें सीख देती है. उक्त बातें चकबल्ली गांव में सार्वजनिक काली पूजा समिति द्वारा आयोजित जागरण कार्यक्रम का उदघाटन करते हुए मटिहानी विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह ने कहीं.
इस मौके पर श्री सिंह ने कहा कि समाज के अंदर आज समरसता का अभाव है. इसे मिल कर बैठ कर पाटना होगा. इस मौके पर मुख्य अतिथि बरौनी बीडीओ ओम राजपूत ने कहा कि पूजन हमें संस्कार देता है. इसलिए हमें अपने अंदर स्वच्छ मानव का वास करना चाहिए ताकि हम अपने समाज के लिए कुछ कर सकें.
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व शिक्षक विशवनाथ पाठक और मंच संचालन पूजा समिति के अध्यक्ष सह नुरपूर पंचायत पैक्स अध्यक्ष नवीन कुमार सिंह ने किया. इस मौके पर रामोतार मंडल, मुखिया राजकुमार शर्मा, पूर्व मुखिया फुलेना राय, सचिव धर्मेंद्र यादव, नवल कुमार सिंह, प्रमोद कुमार, हीरालाल पाठक, सुरेंद्र यादव समेत अन्य लोग उपस्थित थे.