18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार की जनता को नहीं ठग पाये पीएम : तनवीर

बिहार की जनता को नहीं ठग पाये पीएम : तनवीरमहागंठबंधन की जीत पर चुनाव अभियान समिति के संयोजक ने गिनायीं उपलब्धियांतसवीर-पत्रकारों को संबोधित करते पूर्व विधायन पार्षद व चुनाव अभियान समिति के संयोजकतसवीर-5बेगूसराय(नगर). लोकसभा के चुनाव में झूठा नारा और वादा के सहारे भाजपा एवं नरेंद्र मोदी अपने अभियान में तो सफल हो गये लेकिन […]

बिहार की जनता को नहीं ठग पाये पीएम : तनवीरमहागंठबंधन की जीत पर चुनाव अभियान समिति के संयोजक ने गिनायीं उपलब्धियांतसवीर-पत्रकारों को संबोधित करते पूर्व विधायन पार्षद व चुनाव अभियान समिति के संयोजकतसवीर-5बेगूसराय(नगर). लोकसभा के चुनाव में झूठा नारा और वादा के सहारे भाजपा एवं नरेंद्र मोदी अपने अभियान में तो सफल हो गये लेकिन बिहार विधान सभा के चुनाव में बिहार की जनता को ठगने में विफल रहे. चुनाव के दौरान एनडीए ने जो एजेंडा तैयार किया वह प्रभावी नहीं हो पाया. बिहार की जनता ने उसे नकार दिया. उक्त बातें शहर के जेम्स के सभागार में विधान सभा के चुनाव में जिले के सभी सातों सीट पर महागठबंधन के प्रत्याशी की प्रचंड वोट से जीत पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए पूर्व विधान पार्षद एवं महागठबंधन के चुनाव अभियान समिति के संयोजक डॉ तनवीर हसन ने कहीं. इस मौके पर उन्होंने बिहार की चर्चा करते हुए कहा कि देश में राजनीति को दिशा देने वाला राज्य बिहार है. यहां की जनता को कोई अपने झांसे में नहीं ला सकता है. चुनाव के दौरान यहां भी पीएम मोदी एवं उनकी टीम के द्वारा बिहार की जनता को गुमराह करने का भरसक प्रयास किया गया लेकिन बिहार और बेगूसराय की जनता ने नीतीश,लालू व कांग्रेस के नाम पर अपनी गोलबंदी कर महागठबंधन के पक्ष में इतिहास रखने का काम किया है. उन्होंने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार चुनाव के दौरान नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की गरिमा को गिराने का काम किया है. इसी का नतीजा है कि एनडीए को करारी हार मिली है. इस मौके पर उन्होंने लालू-नीतीश की चर्चा करते हुए कहा कि बिहार की जनता ने नीतीश कुमार के न्याय के साथ विकास एवं लालू प्रसाद के सामाजिक न्याय को न सिर्फ सराहा वरन गले लगाने का काम बिहार और बेगूसराय के मतदाताओं ने किया है. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि गलत नीतियों के चलते भाजपा और एनडीए को शिकस्त मिली है. इस मौके पर डॉ हसन ने कहा कि परिस्थितियां जब बदलती है तो नतीजे बदल जाते हैं. उन्होंने कहा कि महागठबंधन के नेतृत्व में सूबे बिहार और बेगूसराय का सर्वांगीण विकास होगा. इस मौके पर राजद नेता रामविनोद यादव,त्रिवेणी महतो, मुकेश यादव,पप्पू कुमार, अभ्यास सिंह,रितिक रंजन समेत अन्य नेता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें