बेगूसराय (नगर) : अगर जीवन में लोक आस्था का महापर्व छठ के दौरान अगर व्रतियों की सेवा करने का मौका मिल जाये, तो इससे बड़ा सौभाग्य दूसरा कुछ हो ही नहीं सकता है. उक्त बातें बेगूसराय नगर निगम के वार्ड नंबर दो में छठ व्रतियों के बीच फलों का वितरण करते हुए निगम पार्षद रामविलास सिंह ने कहीं. उन्होंने वार्ड नंबर दो के अलावे वार्ड नंबर एक व आस-पास के क्षेत्रों में भी नारियल, केतारी, नीबू, सेब, पानी फल समेत अन्य फलों का वितरण किया.
निगम पार्षद श्री सिंह ने इस मौके पर अपने वार्ड एवं आस-पास के वार्ड में पोखरों का निरीक्षण कर जायजा लिया. सभी पोखरों में पर्याप्त मात्रा में रोशनी की भी व्यवस्था की गयी है. उन्होंने लोगों से अपील की कि छठपूजा को लेकर बेगूसराय नगर निगम के विभिन्न वार्डों में सफाई का पूरा ख्याल रखें. इस मौके पर निगम पार्षद के साथ श्री विनायक पियाजिओ के प्रोपराइटर राजू कुमार समेत अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.