बेगूसराय (नगर) : लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर चौतरफा लोगों में उत्साह का वातावरण बना हुआ है. कोई छठ पूजन सामग्री की खरीदारी कर रहा है, तो कोई छठ घाटों की साफ-सफाई में जुटा हुआ है. हर कोई इस पुनीत कार्य में हाथ बंटा कर इसमें अपनी भागीदारी देने में जुटा हुआ है.
रविवार को बाजारों में लोगों की भीड़ खरीदारी के लिए उमड़ पड़ी. छठ पूजन में उपयोग में आनेवाले सभी सामान को उपलब्ध कराने में लोग लगे हुए हैं. इधर पोखरों व छठ घाटों की सफाई का कार्य भी युद्ध स्तर पर चल रहा है. बेगूसराय नगर निगम के वार्ड नंबर 45 वाजितपुर में युवाओं की टोली के द्वारा घाटों की सफाई का कार्य किया गया. इस पोखर में छठव्रती की भारी भीड़ जुटती है.