वैष्णो देवी के लिए चलेगी साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेेन बेगूसराय व बरौनी स्टेशन पर रुकेगीबेगूसराय (नगर). नवरात्र भले ही समाप्त हो गया है परंतु दीपावली व छठ जैसे महान त्योहारों को देखते हुए पूजा स्पेशल ट्रेन के रूप में रेल प्रशासन कामाख्या से श्री वैष्णव देवी, कटरा के लिए सीधे साप्ताहिक ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. जो भारत के दो महान शक्तिपीठों उत्तर पूर्व में कामाख्या से उत्तर -पश्चिम में माता वैष्णो देवी को जोड़ेगा. सबसे खास बात यह है कि यह ट्रेन बेहद आरामदायक कोच से युक्त होकर चलेगी. इस ट्रेन में दो वातानुकूलित, दो टियर शयनयान, दो वातानुकूलित, तीन टियर शयनयान के साथ पांच शयनयान तो छह सामान्य कोच के साथ दो ब्रेन जेनेरेटर भी संलग्न रहेगा, जिससे यात्रियों को काफी सुविधा होगी. अप में 05655 कामाख्या से कटरा के लिए आगामी 15/11 से 6/12 तक चार फेरे चलेगी. डाउन में 05656 कटरा से 18/11 से 9/12 तक चार फेरे ही लगायेगी. अप में 05655 बन कर कामख्या से 15/11 को सुबह 10.45 में कटरा के लिए प्रस्थान करेगी. जो उसी रात 00.29 में बेगूसराय स्टेशन पर रुक कर 00.34 में प्रस्थान करेगी. श्री वैष्णो देवी, कटरा से बुधवार को संध्या 19.37 में बेगूसराय स्टेशन आकर 19.42 में कामख्या के लिए प्रस्थान करेगी. जो अगले दिन 12.30 में कामाख्या पहुंचेगी. उक्त ट्रेन कामाख्या से खुल कर कटिहार, खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी, दरभंगा, सीतामढ़ी, रक्सौल, गोरखपुर, सहारनपुर, जम्मूतवी होकर वैष्णो देवी जायेगी. इस ट्रेन के परिचालन को लेकर लोगों में हर्ष है.
BREAKING NEWS
वैष्णो देवी के लिए चलेगी साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेेन
वैष्णो देवी के लिए चलेगी साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेेन बेगूसराय व बरौनी स्टेशन पर रुकेगीबेगूसराय (नगर). नवरात्र भले ही समाप्त हो गया है परंतु दीपावली व छठ जैसे महान त्योहारों को देखते हुए पूजा स्पेशल ट्रेन के रूप में रेल प्रशासन कामाख्या से श्री वैष्णव देवी, कटरा के लिए सीधे साप्ताहिक ट्रेन चलाने का फैसला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement