बेगूसराय (नगर) : बेगूसराय के निजी बस पड़ाव के दिन बहुरनेवाले हैं. 4 करोड़ 32 लाख 30 हजार 760 की राशि से बस पड़ाव चकाचक होगा. इसके लिए शुक्रवार को विधिवत भूमि पूजन किया गया. वैदिक मंत्रोच्चार के बीच बेगूसराय नगर निगम के महापौर संजय सिंह ने नारियल फोड़ कर इसका विधिवत शुभारंभ किया.
मेयर ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि बेगूसराय निजी बस पड़ाव निर्माण एवं जीर्णोद्धार कार्य के भूमि पूजन का कार्य किया गया है. इस कार्य को संवेदक मेसर्स फोनिक्स इंजीकॉन्स के द्वारा किया जायेगा. मेयर ने कहा कि इसके निर्माण कार्य से आमलोगों को काफी सुविधा प्रदान होगी.
उन्होंने कहा कि बेगूसराय निजी बस पड़ाव के निर्माण व जीर्णोद्धार के बाद बस स्टैंड की सूरत ही बदल जायेगा. इस मौके पर मेयर ने कहा कि आनेवाले समय में बेगूसराय नगर निगम क्षेत्र सूबे में विकास के लिए चर्चित होगा. मेयर ने कहा कि बेगूसराय नगर निगम क्षेत्र में जिस तरह से व्यवसायियों व कारोबारियों का रुझान बढ़ा है.
आनेवाले समय में एक मॉडल शहर के रूप में बेगूसराय जाना जायेगा. इस मौके पर निगम पार्षद बबन प्रसाद सिंह, वीरचंद राय, जिला पार्षद बलराम सिंह, एलेक्सिया अस्पताल के निदेशक डॉ धीरज कुमार शांदिल्या, आर्यभट्ट के निदेशक अशोक कुमार सिंह, नागरिक समिति के अशोक कुमार सिन्हा, आलोक रंजन समेत अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.