तीसरी पत्नी के रू प में रंधीर के घर आयी थी रीमारहस्यमय मौत क्षेत्र में बना चर्चा का विषय गढ़हारा. थाना क्षेत्र के बारो राजदेवपुर टोला निवासी रंधीर साह की तीसरी शादी मुंबई में ही काम कर रही गोरखपुर की रहनेवाली 25 वर्षीया रीमा से हुई थी. बताया जाता है कि काम करने के दौरान दोनों ने एक-दूसरे को अपना दिल दे बैठा. इसके बाद दोनों परिणय सूत्र में बंध कर अपनी जिंदगी की नयी पारी की शुरुआत की. बताया जाता है कि रीमा दो माह पूर्व ही अपनी ससुराल राजदेवपुर आयी थी. जहां रंधीर की पहली पत्नी शोभा देवी के आठ वर्षीय पुत्र किशोर के साथ रहने एवं बच्चे की पढ़ाई का जिम्मा संभाली हुई थी, जिसका पूरा खर्च रंधीर ही वहन करता था. रीमा और किशोर की मौत के बाद पुलिस गिरफ्त में आने के बाद रीमा की सास लालो देवी ने पुलिस के समक्ष बयान देते हुए कहा कि मृतका दलाल के चंगुल में फंस कर हमारे लड़के से शादी रचायी. बताया जाता है कि रीमा के साथ शादी से पूर्व रंधीर ने दो और शादी पटना एवं हाजीपुर में की थी. उसी दोनों पत्नी में किसी एक से पुत्र किशोर का जन्म हुआ. ग्रामीणों के अनुसार रंधीर साह तीन दिन पूर्व 15 हजार रुपया घरेलू खर्च के लिए पत्नी को भेजा था. उसी दिन से लगातार घर में विरोध शुरू हो गया था. बताया जाता है कि सास, ननद व रीमा के बीच विवाद काफी बढ़ गया था. इसी दौरान महिला और किशोर की रहस्यमय मौत होने की बात बतायी जा रही है. इस घटना को लेकर आस-पास के लोगों में भी आक्रोश देखा जा रहा है. पुलिस ने सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए गहन अनुसंधान शुरू कर दिया है.
BREAKING NEWS
तीसरी पत्नी के रू प में रंधीर के घर आयी थी रीमा
तीसरी पत्नी के रू प में रंधीर के घर आयी थी रीमारहस्यमय मौत क्षेत्र में बना चर्चा का विषय गढ़हारा. थाना क्षेत्र के बारो राजदेवपुर टोला निवासी रंधीर साह की तीसरी शादी मुंबई में ही काम कर रही गोरखपुर की रहनेवाली 25 वर्षीया रीमा से हुई थी. बताया जाता है कि काम करने के दौरान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement