बछवाड़ा : रेलवे जंकशन, बछवाड़ा में जीआरपी के नये रेल थाना भवन का उद्घाटन समारोहपूर्वक किया गया. जीआरपी प्रभारी प्रवीण कुमार ने फीता काट कर उद्घाटन किया. इस नये थाने को आधुनिक तरीके से बनाया गया है. इसमें थाना भवन के सटे सुरक्षा कर्मियों के लिए बैरक भवन का निर्माण कराया गया है.
इस बैरक भवन में जवानों के लिए उत्तम सुविधा की व्यवस्था की गयी है. मौके पर एएसआइ राजकिशोर सिंह, कमलेश कुमार सिंह, उदय कुमार सिंह, शाहिन अहमद, सत्येंद्र नाथ तिवारी, उपेंद्र यादव, राजेश भूषण, राजीव कुमार, एमएम अर्जुन कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.