दो वाहनों की टक्कर में बाइक सवार घायल
साहेबपुरकमाल : चौकी कुरहा पथ पर कृषि फॉर्म और भंगहा पुल के बीच रास्ते में शुक्रवार को दोपहर बाद बाइक और हार्वेस्टर के बीच टक्कर हो जाने से बाइक सवार चौकी निवासी सकलदेव पंडित का 20 वर्षीय पुत्र राम प्रवेश पंडित गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल का पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद बेगूसराय रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि इस दुर्घटना में बाइक सवार का पैर भी कट गया है. घायल की हालत चिंताजनक बतायी जा रही है.