बेगूसराय (नगर) : शहर के पुरानी मछली मार्केट के निकट एसबीआइ ने एक और एटीएम बुधवार को शुरू कर दी. इस एटीएम का फीता काट कर उद्घाटन एसबीआइ क्षेत्रीय व्यावसायिक कार्यालय के रीजनल मैनेजर दिव्यांशु रंजन ने किया. श्री रंजन ने कहा कि एसबीआइ अपने उपभोक्ताओं के लिए बेहतर- से- बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए कटिबद्ध है.
उन्होंने कहा कि बेगूसराय जिले का यह 33वां एटीएम केंद्र है. उन्होंने कहा कि ग्राहकों की सुविधा और विशेष डिमांड पर उक्त एटीएम को चालू किया गया है.
इस मौके पर एसबीआइ रिजनल कार्यालय के मुख्य प्रबंधक राजीव कुमार वर्मा, सीएम रूरल गोपाल शरण सिन्हा, मुख्य ब्रांच के महाप्रबंधक प्रवीण कुमार, मुख्य शाखा के पदाधिकारी कुंदन कुमार, मुख्य शाखा के एटीएम इंचार्ज अरविंद कुमार जायसवाल,
संदीप कुमार, एसबीआइ स्टाफ एसोसिएशन के पदाधिकारी अश्विनी कुमार झा समेत बैंक के अन्य पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे. एटीएम के शुरू होने के बाद स्थानीय लोगों में काफी प्रसन्नता देखी गयी.