मंसूरचक : शिक्षकों के वेतन कार्य में प्रशासनिक पदाधिकारियों की पहल पर भी शिथिलता बरते जाने से नाखुश शिक्षक संगठनों में रोष व्याप्त है. शिक्षकों ने बताया कि दुर्गापूजा, मुहर्रम जैसे महापर्व में भी शिक्षक वेतन से वंचित रह गये. इसके कारण उनके परिवार के समक्ष भुखमरी का संकट उत्पन्न हो चुका है.
बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार राजन, सचिव मो एकरामुल हुसैन ने बताया कि वेतन के लिए गठित समिति पदाधिकारी द्वारा कार्य शिथिलता बरती जा रही है. सचिव श्री हुसैन ने शिक्षकों के आर्थिक हालात को गंभीरता से लेते हुए कहा कि ऐसी स्थिति रही, तो आंदोलन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि पांच नवंबर को काला बिल्ला लगायेंगे. छह से सात को शैक्षणिक कार्य को बहिष्कार व नौ नवंबर को बीआरसी के समक्ष अनशन किया जायेगा. मौके पर प्रो कृष्ण मोहन ईश्वर उपस्थित थे.