अब रेलवे स्टेशन पर नहीं दिखेगा गंदगियों का अंबार तसवीर 9- स्टेशन पर सफाई कार्य करते कर्मीबेगूसराय (नगर). अब बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर नहीं दिखेगा गंदगियों का अंबार. यात्रियों को अपने नाकों पर रूमाल रखकर ट्रेनों का इंतजार करना नहीं पड़ेगा. जी हां, रेल विभाग द्वारा बेगूसराय रेलवे स्टेशन की साफ-सफाई का जिम्मा ठेका कंपनी को दिया गया है. शुक्रवार से कंपनी के जुड़े मजदूरों ने साफ-सफाई कार्य का श्रीगणेश भी कर दिया है. सफाई अभियान कार्यक्रम का उद्घाटन अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ पीके सिंह ने किया. उन्होंने कहा कि रेल विभाग के द्वारा स्टेशन की सफाई पर लगभग तीन लाख 72 रुपये प्रतिमाह खर्च कर सफाई अभियान की शुरुआत की है. अब स्टेशन परिसर सफाई के मामले में हाजीपुर स्तर की तरह चकाचक नजर आयेगा. मौके पर अफताब इन्फोकॉम प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक अफताब आलम ने कहा कि फिलहाल 20 से 24 सफाईकर्मी से कार्य कराया जायेगा. जो प्रतिदिन अति आधुनिक सफाई हेवी जेट ड्राइव मशीन से सफाई का कार्य करेंगे. इससे यात्रियों को किसी तरह की गंदगी का नजारा देखने को नहीं मिलेगी. इस अवसर पर गढ़हारा सीएचआइ निरीक्षक राम निरंजन सिंह, एसस रामाशंकर भारती, जीआरपी थानाध्यक्ष एएन दूबे, मनोज मिश्रा, अभिलाभ, दिलीप सिन्हा, विष्णुदेव सिंह, राजीव कुमार, इफ्तुर रहमान, मनोहर आदि उपस्थित थे.
अब रेलवे स्टेशन पर नहीं दिखेगा गंदगियों का अंबार
अब रेलवे स्टेशन पर नहीं दिखेगा गंदगियों का अंबार तसवीर 9- स्टेशन पर सफाई कार्य करते कर्मीबेगूसराय (नगर). अब बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर नहीं दिखेगा गंदगियों का अंबार. यात्रियों को अपने नाकों पर रूमाल रखकर ट्रेनों का इंतजार करना नहीं पड़ेगा. जी हां, रेल विभाग द्वारा बेगूसराय रेलवे स्टेशन की साफ-सफाई का जिम्मा ठेका कंपनी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement