हत्या की नीयत से अपराधियों ने दवा व्यवसायी को मारी गोली तसवीर-15, -घायल व्यवसायी, तसवीर-घटना की जानकारी लेते पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह व विधायक अवधेश रायगंभीर स्थिति में व्यवसायी अस्पताल में भरती, घटना के बाद क्षेत्र में दहशत, अपराधियों की धर-पकड़ के लिए पुलिस कर रही है छापेमारी बेगूसराय पुलिस का इन दिनों अपराध एवं आपराधिक घटनाओं को लेकर सिरदर्द बढ़ा है. तमाम पुलिसिया व्यवस्था को धता बताते हुए अपराधी जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लूट, चोरी, हत्या व अपहरण जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. प्रतिदिन हो रही इस तरह की आपराधिक वारदात को लेकर लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. लोगों का विश्वास पुलिस पर से उठता जा रहा है. हालांकि पुलिस अपराध एवं अपराधियों पर नकेल कसने के लिए रात-दिन अभियान भी चला रही है. इसके बाद भी अपराधियों के मनोबल बढ़ रहे हैं. वीरपुर. थाना क्षेत्र के वीरपुर-पकठौल पथ पर परबंदा मोड़ एवं बहरबन्नी के बीच गुरुवार की रात घात लगाये अपराधियों ने बहरबन्नी निवासी 35 वर्षीय इनोद कुमार महतो को गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त युवक रात्रि में जगदर चौक स्थित अपनी दवा दुकान को बंद कर अपने घर बहरबन्नी लौट रहे थे. इसी क्रम में अपराधियों ने पीछे से ही दो गोली मार कर फरार हो गया. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी हवा में हथियार लहराते हुए भाग निकला. अपराधियों के जाने के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. बाद में स्थानीय लोगों ने घायल को इलाज के लिए बेगूसराय जिला मुख्यालय स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भरती कराया. इधर घटना की सूचना मिलते ही वीरपुर थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. पुलिस ने दावा किया है कि इस घटना में शामिल अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार कर लिया जायेगा. थानाध्यक्ष एलबी सिंह ने इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर सघन पूछताछ कर रहे हैं. घटना के बाद घायल व्यवसायी से पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह एवं बछवाड़ा विधायक अवधेश कुमार राय ने मिल कर घटना की जानकारी प्राप्त की. इस घटना के दूसरे दिन जगदर चौक के अन्य व्यवसायियों में भी दहशत का भाव देखा गया. स्थानीय व्यवसायी व आम लोग जिला पुलिस प्रशासन से क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं पर विराम लगाने एवं दवा दुकानदार मामले में अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की. ज्ञात हो कि विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद से ही क्षेत्र में आपराधिक वारदात बढ़ गयी है, जिससे लोगों की परेशानियां बढ़ती जा रही हैं. आमलोग शाम होते ही अपने-अपने घरों में दुबक जाते हैं.
हत्या की नीयत से अपराधियों ने दवा व्यवसायी को मारी गोली
हत्या की नीयत से अपराधियों ने दवा व्यवसायी को मारी गोली तसवीर-15, -घायल व्यवसायी, तसवीर-घटना की जानकारी लेते पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह व विधायक अवधेश रायगंभीर स्थिति में व्यवसायी अस्पताल में भरती, घटना के बाद क्षेत्र में दहशत, अपराधियों की धर-पकड़ के लिए पुलिस कर रही है छापेमारी बेगूसराय पुलिस का इन दिनों अपराध […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement