28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शांति व समृद्धि के लिए श्रीकृष्ण के बताये रास्ते पर चलें : वेदानंद

गढ़हारा : पूर्व मध्य रेलवे यूनियन कार्यालय परिसर गढ़हारा में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान मंच का समापन शुक्रवार को भव्यता के साथ हुआ. आखिरी दिन आचार्य वेदानंद शास्त्री आनंद के द्वारा कराया गया. समापन से पूर्व भगवान श्रीकृष्ण और महान संत सुदामा की मित्रता पर विस्तारपूर्वक व्याख्यान किया. उन्होंने कहा कि […]

गढ़हारा : पूर्व मध्य रेलवे यूनियन कार्यालय परिसर गढ़हारा में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान मंच का समापन शुक्रवार को भव्यता के साथ हुआ. आखिरी दिन आचार्य वेदानंद शास्त्री आनंद के द्वारा कराया गया. समापन से पूर्व भगवान श्रीकृष्ण और महान संत सुदामा की मित्रता पर विस्तारपूर्वक व्याख्यान किया.

उन्होंने कहा कि शांति व समृद्धि के लिए भगवान श्रीकृष्ण के बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लेने की जरूरत है. कथा के अंतिम दिन राधा कृष्ण द्वारपाल पाल सुदामा की मनमोहक झांकियां प्रस्तुत की गयीं. झांकी के माध्यम से भगवान श्रीकृष्ण की भूमिका में शशिकांत, द्वारपाल के रूप में राजकुमार एवं मुकेश सिंह, सुदामा की भूमिका में अजय कुमार ने बेहतरीन अभिनय का नजारा पेश करते हुए उपस्थित कथा में पहुंचे श्रद्धालुओं का मन मोह लिया.

मौके पर भगवान श्रीकृष्ण और सुदामा के मिलन दृश्य देख कर उपस्थिति श्रद्धालुओं के आंखें भर आयीं. इस कथा को लेकर पूरा गढ़हारा क्षेत्र भक्तिमय हो गया था. वहीं कथावाचक वेदानंद ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्थानीय युवाओं सहित रेल अधिकारियों को कोटि-कोटि धन्यवाद दिया.

सात दिवसीय कार्यक्रम को सफल बनाने में मुकेश शर्मा, संजय मल्लिक, अमित कुमार, गौरव कुमार, मुकेश सिंह, पीडब्ल्यूआइ आरके मिश्रा, सुशील कुमार, मनोज कुमार, रंजीत कुमार सिंह, यदुनंदन पासवान, अमन, वंदना मिश्रा, मीना पाठक, नवीन पाठक, डॉ सोनू झा, मुरारी, गुड़िया आदि ने सराहनीय योगदान दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें