24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिमरिया गंगा घाट में कल्पवासियों की भक्ति परवान पर

बेगूसराय/बीहट : मिथिलांचल की पवित्र तीर्थनगरी सिमरिया गंगा घाट में राजकीय कल्पवास मेला में कल्पवासियों की भक्ति परवान पर है. सुबह से शाम तक कल्पवासी भक्ति की गंगा में गोते लगा रहे हैं. चारों तरफ भक्तिमय माहौल बना हुआ है. कल्पवासियों के पर्णकुटीर में कल्पवासियों की भक्ति देखते ही बन रही है. अपना सब कुछ […]

बेगूसराय/बीहट : मिथिलांचल की पवित्र तीर्थनगरी सिमरिया गंगा घाट में राजकीय कल्पवास मेला में कल्पवासियों की भक्ति परवान पर है. सुबह से शाम तक कल्पवासी भक्ति की गंगा में गोते लगा रहे हैं. चारों तरफ भक्तिमय माहौल बना हुआ है. कल्पवासियों के पर्णकुटीर में कल्पवासियों की भक्ति देखते ही बन रही है. अपना सब कुछ छोड़ कर कल्पवासी गंगा के किनारे बालू के ढेर पर पर्णकुटीर बना कर मां गंगा की भक्ति में लीन हैं.

इसी बीच कल्पवासियों के पर्णकुटीर पर अपराधियों की नजर लग गयी है. तमाम सुरक्षा व्यवस्था को धत्ता बताते हुए कल्पवास मेला थाना से महज 50 मीटर की दूरी पर मंगलवार की देर रात में कल्पवासी से हथियार के बल पर लूट पाट की घटना ने सिमरिया घाट मेला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पोल खोल कर रख दी है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार शवदाह गृह के समीप वृंदावन के राधेश्याम बाबा के खालसा में दरभंगा बिरौल थाना अंर्तगत पोखराम निवासी रामचंद्र चौधरी अपनी कुटिया में सो रहे थे. रात्रि में करीब 12 बजे के बीच रात्रि में दो हथियार बंद अपराधी कुटिया में घूस गये और हथियार का भय दिखाकर मुंह-हाथ बांध दिया. और बैग में रखे 3200 रू पया लूट कर फरार हो गया.

घटना की सूचना मिलने के बाद चकिया थानाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह, मेला थाना प्रभारी चंदा पासवान घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली. घटना से आक्रोशित रामप्रिया देवी, सुदामा देवी, शुभकला देवी, संध्या देवी सहित अन्य कल्पवासियों ने बताया इस वर्ष सिमरिया घाट में कल्पवासियों को अन्य वर्षो की तुलना में अधिक असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है. खास कर रोशनी, सुरक्षा और शौचालय की स्थिति सबसे ज्यादा खराब है.

सिमरिया गंगा घाट में चोरी व लूटपाट की घटना से सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्नचिह्न लग गया है. शौचालय ठेकेदार नागेंद्र सिंह ने बताया कि अस्थायी शौचालय के समीप लगे चापाकल का हेड रात्रि में खोल दिया गया है. सिद्धाश्रम में बह रही है भक्ति की धाराराजकीय कल्पवास मेले के दौरान सिमरिया गंगा घाट स्थित सिद्धाश्रम में भक्ति की धारा प्रवाहित हो रही है.

सिद्धाश्रम प्रमुख स्वामी चिदात्मन जी महाराज के द्वारा अपनी अमृतवाणी से कल्पवासियों को भाव-विभोर कर रहे हैं. स्वामी चिदात्मन ने कहा कि प्रत्येक आत्मा में अंतर्निहित बल का अनुमान लगाना मानवीय कल्पना से परे है. यदि इस बल का मानव सदूपयोग करे, तो मानव जीवन उत्साह से परिपूर्ण हो जायेगा. इतना ही नहीं मानव अपना ही नहीं समाज, परिवार और राष्ट्र का भी कल्याण करेगा. ज्ञात हो कि अहले सुबह गंगा में डुबकी लगाने के बाद कल्पवासी सिद्धाश्रम पहुंच कर स्वामी चिदात्मन जी की अमृत वाणी का श्रवण कर रहे हैं.

कल्पवासियों की भक्ति को देखने के लिए प्रतिदिन पहुंच रहे हैं लोगराजेंद्र पुल से होकर गुजरनेवाले लोग जैसे ही गंगा के किनारे बालू के ढेर पर कल्पवासियों के पर्णकुटीर को देखते हैं, तो उनकी भक्ति को देखने के लिए लोग गंगा घाट पहुंच जाते हैं. वहां पहुंच कर कल्पवासियों की भक्ति को देख कर न सिर्फ भाव-विभोर होते हैं वरन आनेवाले लोगों को कल्पवासियों के पर्णकुटीर में भोजन भी कराया जाता है.

दरभंगा जिले की कल्पवासी सावित्री देवी कहती है कि वो गत 20 वर्षों से गंगा के किनारे पर्ण कुटीर बना कर गंगा का सेवन कर रहे हैं. मां गंगा की कृपा से उनका पूरा परिवार भरा पूरा है. उक्त कल्पवासी बताते हैं कि प्रतिदिन पर्णकुटीर में जो भोजन बनाते हैं उसमें कुछ अधिक महाप्रसाद बनाया जाता है ताकि आनेवाले लोगों को भी ग्रहण कराया जा सके.

वहीं दरभंगा मनिगाछी की रामरती देवी कहती है कि आतिथ्य सत्कार से बढ़ कर कुछ नहीं है. कल्पवास मेले के दौरान हमेशा संगे-संबंधियों का आना-जाना जारी रहता है. आनेवाले लोगों को किसी भी प्रकार की कमी आतिथ्य सत्कार में नहीं होने दी जाती है. सिमरिया गंगा घाट स्वर्गलोक है. मां की अाराधना से बढ़ कर कुछ नहीं है. यही मां सब कुछ पूरा करते हैं. दुधिया रोशनी से जगमग हुअा सिमरिया गंगा घाट राजकीय कल्पवास मेले में इन दिनों कल्पवासियों के पर्णकुटीर समेत आस-पास के क्षेत्रों में बिजली की रोशनी से पूरा गंगा घाट चकाचौंध बना हुआ है. शाम होते ही गंगा घाट का नजारा ही बदल जाता है. चारों तरफ भक्तिमय माहौल, गीत-संगीत व भजन कल्पवासियों के उत्साह को और बढ़ा देता है. यह नजारा देर शाम तक दिखाई पड़ता है.

सिमरिया गंगा घाट में महाआरती की भी तैयारी पूरी कर ली गयी है. बनारस के कलाकार गंगा महा आरती के लिए सिमरिया गंगा घाट पहुंच चुके हैं. इन कलाकारों के द्वारा प्रतिदिन गंगा आरती का विहंगम दृश्य उत्पन्न किया जायेगा. ज्ञात हो कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी गंगा महाआरती का आयोजन किया जाता है. इसमें जिले के अलावे कई जिलों से लोग पूरे एक माह तक पहुंच कर इसमें शरीक होते हैं और अपने को धन्य मानते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें