आखिर पुलिस वाले क्यों नहीं पहनते वरदी? फैशन के इस युग में सुरक्षा की गारंटी नहीं बेगूसराय (नगर). पुलिस की पहचान उनकी वरदी से होती है लेकिन आज के फैशन के इस युग में पुलिस पदाधिकारी भी तमाम नियम को ताक पर रख कर अपने एवं दूसरे की जान को भी जोखिम में डालते हैं. आखिर पुलिसवाले अपने ड्यूटी के दौरान वरदी क्यों नहीं पहनते यह सवाल जनता कर रही है. बताया जाता है कि पुलिस एक्ट में यह नियम है कि अपने कार्य अवधि के दौरान कोई बड़ा पुलिस पदाधिकारी हो या छोटा, हर कोई अपनी वरदी में कार्यरत रहेंगे. आज की स्थिति यह है कि 25 प्रतिशत पुलिसवाले भी अपनी वरदी का उपयोग नहीं करते हैं. आखिर क्या वजह है. पुलिस की नौकरी करनी है, तो वरदी पहनने में सकुचाहट क्यों. आज के पुलिस पदाधिकारी खास कर युवा पुलिसकर्मी वरदी भत्ता तो सरकार ले लेते हैं लेकिन वरदी पहनना मुनासिब नहीं समझते हैं. कार्य अवधि में भी वरदी की जगह उनके शरीर पर नामचीन ब्रांड का शर्ट-टी शर्ट दिखाई पड़ता है. इसी का नतीजा होता है कि घटना के समय जब लोगों में आक्रोश उभर जाता है, तो लोगों के बीच ऐसे पुलिसवाले भीड़ का शिकार हो जाते हैं. अभी हाल में नीमाचांदपुरा थाने के कुसमहौत में कुछ इसी तरह की घटना घटी. कुसमहौत में कुख्यात अपराधी बौनू सदा के होने की खबर पर वहां नीमाचांदपुरा थानाध्यक्ष अमित कुमार, सैप के जवान समेत अन्य पुलिस बल सिविल ड्रेस में ही घटनास्थल पर पहुंचे. इसके चलते अपराधी समर्थकों को यह लगा कि जमींदारों के द्वारा उसके नेता को उठा कर ले जाया जा रहा है. ज्ञात हो कि कुसमहौत में लंबे समय से अपराधियों व जमींदारों के बीच खूनी खेल चल रहा है, जिसमें अब तक कई लोगों की जानें भी जा चुकी हैं. अगर घटनास्थल पर पुलिस वरदी से लैस होते और उनकी संख्या अधिक होती, तो अपराधी समर्थक इस तरह की घटना को अंजाम देने का दु:साहस नहीं कर पाते. कुसमहौत की घटना से पुलिस प्रशासन को सीख लेने की जरूरत है.
आखिर पुलिस वाले क्यों नहीं पहनते वरदी?
आखिर पुलिस वाले क्यों नहीं पहनते वरदी? फैशन के इस युग में सुरक्षा की गारंटी नहीं बेगूसराय (नगर). पुलिस की पहचान उनकी वरदी से होती है लेकिन आज के फैशन के इस युग में पुलिस पदाधिकारी भी तमाम नियम को ताक पर रख कर अपने एवं दूसरे की जान को भी जोखिम में डालते हैं. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement