28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल्पवास मेला क्षेत्र में धड़ल्ले से जा रही हैं गाड़ियां

कल्पवास मेला क्षेत्र में धड़ल्ले से जा रही हैं गाड़ियां बेगूसराय (नगर). राजकीय कल्पवास मेला क्षेत्र में जिलाधिकारी के द्वारा छोटे-बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगायी गयी है. लेकिन मेला क्षेत्र में धड़ल्ले से हर छोटी-बड़ी गाड़ियों को प्रवेश कराया जा रहा है. सूत्रों की मानें, तो ड्यूटी में लगे जवानों के द्वारा नजराना […]

कल्पवास मेला क्षेत्र में धड़ल्ले से जा रही हैं गाड़ियां बेगूसराय (नगर). राजकीय कल्पवास मेला क्षेत्र में जिलाधिकारी के द्वारा छोटे-बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगायी गयी है. लेकिन मेला क्षेत्र में धड़ल्ले से हर छोटी-बड़ी गाड़ियों को प्रवेश कराया जा रहा है. सूत्रों की मानें, तो ड्यूटी में लगे जवानों के द्वारा नजराना वसूल कर प्रवेश दिया जा रहा है. हालांकि इस संबंध में कई वाहनचालकों ने कहा कि जब मेला क्षेत्र में वाहनों के प्रवेश के नाम पर टैक्स लिया जा रहा है, तो फिर वाहनों के प्रवेश पर रोक लगनी चाहिए. वहीं दूसरी ओर वाहन से आ रहे श्रद्धालुओं का भी यह मानना है कि पार्किंग की व्यवस्था काफी दूर होने से आवाजाही में काफी परेशानियों का सामना लोगों को करना पड़ रहा है. कल्पवास मेला क्षेत्र में अब भी लगा हुआ है गंदगियों का अंबार सिमरिया का उत्तर वाहिनी गंगा तट अपनी निर्मलता के लिए आदि काल से महत्वपूर्ण रहा है. लेकिन इन दिनों सिमरिया का गंगा तट गंदियों के अंबार से भरा है. ऐसी स्थिति में गंगा स्नान को पहुंच रहे श्रद्धालु नाक-मुंह बंद कर गंगा में डुबकी लगा रहे हैं. वहीं गंगा घाट पर कूड़े-कचरे, सड़े-गले कपड़ों का ढेर प्रशासन की सफाई व्यवस्था की पोल खोल रही है. मुख्य स्नान घाट के बाद पश्चिम से पूरब की ओर गंगा घाट पर अब भी गंदगी ने अपना पांव पसार रखा है. कई खालसाओं तक अब भी नहीं पहुंच पायी है प्रकाश की व्यवस्थाकल्पवास मेला क्षेत्र के पूर्वी हिस्से सहित कई खालसाओं में अब भी प्रकाश की माकूल व्यवस्था नहीं हो पायी है. जानकारी के अनुसार पूरे मेला क्षेत्र में आठ सौ ट्यूब लाइट की व्यवस्था की जानी थी लेकिन सोमवार की शाम तक महज 450 लाइट ही मेला क्षेत्र में लग पाया था. खास कर त्यागी बाबा अमरदास जी महाराज खालसा तक प्रकाश की व्यवस्था नहीं हो पायी है. मेला क्षेत्र में अब तक नहीं हो पायी है एंबुलेंस की व्यवस्थाकल्पवास मेला क्षेत्र में अब तक कल्पवासियों के लिए एक अदद एम्बुलेंस की व्यवस्था नहीं की जा सकी है. जबकि मेला क्षेत्र में लगभग पांच हजार से अधिक की संख्या में कल्पवासी पर्णकुटीर बना कर गंगा सेवन कर रहे हैं. एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं होने के मसले पर बरौनी पीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मणिभूषण शर्मा ने बताया कि बरौनी पीएचसी के अंदर एक मात्र एम्बुलेंस है, जो अभी आंशिक रूप से खराब पड़ा है. उसकी मरम्मत चल रही है. मेला क्षेत्र के लिए जिला प्रशासन के लिए एक अलग से एंबुलेंस की मांग की गयी है. इसके लिए स्वयं जिलाधिकारी के द्वारा पहल की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें