28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

…और भगवान भरोसे ही बची थानाध्यक्ष अमित की जान

…और भगवान भरोसे ही बची थानाध्यक्ष अमित की जान बेगूसराय (नगर). नीमाचांदपुरा थाने के कुसमहौत गांव में आपराधिक गिरोहों के द्वारा जिस तरह से थानाध्यक्ष और अन्य पुलिस बल पर हमला बोल दिया गया. उसमें भगवान भरोसे ही नीमाचांदपुरा थानाध्यक्ष अमित कुमार की जान बच पायी. बताया जाता है कि अपराधी बौनू सदा को जैसे […]

…और भगवान भरोसे ही बची थानाध्यक्ष अमित की जान बेगूसराय (नगर). नीमाचांदपुरा थाने के कुसमहौत गांव में आपराधिक गिरोहों के द्वारा जिस तरह से थानाध्यक्ष और अन्य पुलिस बल पर हमला बोल दिया गया. उसमें भगवान भरोसे ही नीमाचांदपुरा थानाध्यक्ष अमित कुमार की जान बच पायी. बताया जाता है कि अपराधी बौनू सदा को जैसे ही थानाध्यक्ष अमित कुमार गिरफ्तार कर घटनास्थल से चले कि गिरफ्तार अपराधी के समर्थक जो सैकड़ों की संख्या में पुलिस पर हमला बोलने के लिए तैयार थे़ उनलोगों ने बिना कुछ कहे पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया. बताया जाता है कि थानाध्यक्ष के कब्जे से अपराधी समर्थकों ने पहले गिरफ्तार अपराधी बौनू सदा को छुड़ा लिया. उसके बाद थानाध्यक्ष अमित कुमार एवं सैप के जवान सुरेंद्र यशवंत को बंधक बना लिया. बंधक बनाने के दौरान नोक-झोंक में थानाध्यक्ष अमित कुमार की जम कर अपराधियों ने पिटाई कर दी. इस दौरान पथराव में थानाध्यक्ष को सिर में गंभीर चोट लगी, जिसमें वे लहुलुहान हो गये. अपने को असुरक्षित देख थानाध्यक्ष श्री कुमार किसी तरह से अपनी जान बचा कर वहां से भाग निकले. अगर वहां से थानाध्यक्ष भागे नहीं होते, तो आपराधिक गिरोह के द्वारा थानाध्यक्ष की भी जान से मार देने की प्लानिंग थी. वहीं सैप का जवान अपराधियों के चंगुल से नहीं निकल पाया और बाद में अपराधियों ने सैप के जवान को नजदीक से गोली मार कर उसकी हत्या कर दी. सैप के जवान की पहले अपराधियों ने पिटाई भी की थी. सैप के जवान ने भी अपराधियों की गिरफ्त से निकलने का काफी प्रयास किया लेकिन वह नहीं निकल पाया. थानाध्यक्ष अमित कुमार को जैसे ही चिंताजनक अवस्था में बेगूसराय के निजी नर्सिंग होम में लाया कि थानाध्यक्ष की पत्नी व मासूम बच्चे विलखने लगे. मासूम बच्चा बार-बार अपने घायल थानाध्यक्ष पापा को निहार रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें