17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथियार का भय दिखा कर अभियंता से अपराधियों ने लूटी बाइक

गढ़हारा : तमाम पुलिसिया व्यवस्था को धता बताते हुए अपराधियों के द्वारा हथियार के बल पर लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. नतीजा है कि अपराधियों के बढ़ते खौफ से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. इसी क्रम में हथियार से लैस अपराधियों ने सहायक थाना गढ़हारा क्षेत्र में बरौनी […]

गढ़हारा : तमाम पुलिसिया व्यवस्था को धता बताते हुए अपराधियों के द्वारा हथियार के बल पर लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. नतीजा है कि अपराधियों के बढ़ते खौफ से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है.

इसी क्रम में हथियार से लैस अपराधियों ने सहायक थाना गढ़हारा क्षेत्र में बरौनी थर्मल में अभियंता के पद पर कार्यरत युवराज रंजन झा की बाइक अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट ली. घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त अभियंता बेगूसराय से बाइक पर सवार होकर छह नंबर ढाला स्थित विशनपुर बारो में अपनी नानी से मिलने गये हुए थे़ वहां से अपने घर बीहट के लिए जैसे चला कि एटीपी गढ़हारा हॉल्ट के समीप घात लगाये चार की संख्या में हथियार बंद अपराधियों ने बाइक सवार अभियंता को रोक दिया.

इसके बाद हथियार सटाते हुए बीआर 01 ए एन 2853 नंबर की पीले रंग की अपाची मोटरसाइकिल को छीन कर फिल्मी अंदाज में चलते बना. बताया जाता है कि बाइक छिनने के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए भाग निकला. बाद में पीड़ित अभियंता गढ़हारा सहायक थाना पहुंच कर मामले की जानकारी पुलिस को दी. पीड़ित अभियंता श्री झा ने बताया कि अगले माह उसकी शादी होनेवाली है. इसी के तहत वह कपड़े की खरीदारी कर बेगूसराय से घर लौट रहा था. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गयी है. पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही अपराधियों की शिनाख्त कर बाइक की बरामदगी कर ली जायेगी. इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें