आक्रोश : वाहन की ठोकर से किशोरी की मौत, विरोध में सड़क जाम, तसवीर-18-हादसे के विरोध में शव के साथ सड़क जाम करते आक्रोशित लोगपरिजनों में मचा कोहरामबलिया. थाना क्षेत्र के पोखरिया बड़ी बलिया के बीच सड़क पार करने के क्रम में वाहन की ठोकर से मो अबुल की आठ वर्षीया पुत्री रेशमा खातून की दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. विरोध में ग्रामीणों ने एनएच 31 जाम कर दिया. जिइससे आवागमन ठप हो गया. सड़क पर वाहनों की कतार लग गयी. मौके पर पहुंची पुलिस को भी विरोध का सामना करना पड़ा. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भागते वाहन को खदेड़ कर पकड़ लिया. वहीं ग्रामीणों को समझा-बुझा कर मामले को शांत कराया. शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया. घटना के संबंध में पुअनि रतेश कुमार रतन ने बताया कि उक्त बच्ची अपने अभिभावक के साथ बलिया बाजार से घर से समीप वाहन से उतरी एवं एनएच पार करने के क्रम में वाहन की चपेट में आ गयी. जैसे ही सड़क हादसे में बच्ची की मौत का समाचार उसके परिजनों तक पहुंचा कि परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों के क्रंदन से पूरा वातावरण गमगीन हो गया. ज्ञात हो कि आये दिन बलिया बाजार के समीप वाहनों के अनियंत्रित परिचालन से इस तरह का हादसा हो रहा है. कई बार स्थानीय लोगों ने बलिया बाजार के समीप राष्ट्रीय उच्च पथ 31 पर वाहनों की गति नियंत्रण के लिए ट्रैफिक पुलिस तैनात करने की मांग की गयी लेकिन अब तक इस दिशा में स्थानीय प्रशासन के द्वारा किसी तरह का कदम नहीं उठाये जाने से लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं.
आक्रोश : वाहन की ठोकर से किशोरी की मौत, विरोध में सड़क जाम,
आक्रोश : वाहन की ठोकर से किशोरी की मौत, विरोध में सड़क जाम, तसवीर-18-हादसे के विरोध में शव के साथ सड़क जाम करते आक्रोशित लोगपरिजनों में मचा कोहरामबलिया. थाना क्षेत्र के पोखरिया बड़ी बलिया के बीच सड़क पार करने के क्रम में वाहन की ठोकर से मो अबुल की आठ वर्षीया पुत्री रेशमा खातून की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement