समाज को जागृत कर रही है साइकिल यात्रा टीम तसवीर-17- लोगों को जागरू क करते साइकिल यात्रा टीमबेगूसराय (नगर). पर्यावरण जागरूकता के साथ ही साइकिल यात्रा एक विचार और साइकिल पे संडे टीम के साइकिल यात्रियों ने हमेशा समसामयिक मुद्दों पर समाज को जागृत करने के साथ ही समाज को प्रेरणा देने का कार्य किया है. इसी कड़ी में पर्व-त्योहारों के इस मौसम में हिंदू धर्मावलंबियों की आस्था का केंद्र गंगा नदी के सिमरिया गंगा तट की सफाई कार्य का निर्णय लिया गया है. उक्त बातों की जानकारी देते हुए साइकिल यात्रा एक विचार के एक सदस्य नीतेश कुमार ने बताया कि सिमरिया गंगा तट पर पूर्णिमा के पावन मौके पर गंगा स्नान आनेवाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिहाज सफाई की जायेगी, ताकि राज्य के अन्य हिस्सों सहित मिथिलांचल और नेपाल से आनेवाले श्रद्धालु स्वच्छ और सुंदर गंगा घाट पर निर्मल भाव से स्नान कर सके. ज्ञात हो कि इन दिनों सिमरिया गंगा तट के किनारे सैकड़ों की संख्या में बने पर्णकुटीर में हजारों लोग कल्पवास करते हैं. यात्री ओमप्रकाश भारद्वाज पुट्टू ने बताया कि हमारी कोशिश है कि जिला प्रशासन की व्यवस्था के अलावे सामाजिक संगठनों का ध्यान भी इस ओर जाएं. इसलिए एक पहल के तौर पर साइकिल यात्रा एक विचार और साइकिल पे संडे की टीम के द्वारा संयुक्त अभियान चला कर गंगा तट की सफाई की जायेगी. साइकिल पे संडे टीम के संयोजक कुंदन कुमार ने बताया कि सफाई कार्य में लगभग 50 से अधिक यात्री शामिल होंगे.
समाज को जागृत कर रही है साइकिल यात्रा टीम
समाज को जागृत कर रही है साइकिल यात्रा टीम तसवीर-17- लोगों को जागरू क करते साइकिल यात्रा टीमबेगूसराय (नगर). पर्यावरण जागरूकता के साथ ही साइकिल यात्रा एक विचार और साइकिल पे संडे टीम के साइकिल यात्रियों ने हमेशा समसामयिक मुद्दों पर समाज को जागृत करने के साथ ही समाज को प्रेरणा देने का कार्य किया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement