28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एपीएस वद्यिालय में नहीं होती इंटर की पढ़ाई

एपीएस विद्यालय में नहीं होती इंटर की पढ़ाईतसवीर-29 उपेक्षित विद्यालयनावकोठी. राज्य सरकार भले ही शिक्षा को बढ़ावा देने एवं गांवों में ही उच्च शिक्षा की व्यवस्था करने का दावा करती हो लेकिन सच्चाई यह है कि सरकार की यह घोषणा अभी भी पूर्णरू पेण धरातल पर नहीं उतर पायी है. जिसका नतीजा है कि लोगों […]

एपीएस विद्यालय में नहीं होती इंटर की पढ़ाईतसवीर-29 उपेक्षित विद्यालयनावकोठी. राज्य सरकार भले ही शिक्षा को बढ़ावा देने एवं गांवों में ही उच्च शिक्षा की व्यवस्था करने का दावा करती हो लेकिन सच्चाई यह है कि सरकार की यह घोषणा अभी भी पूर्णरू पेण धरातल पर नहीं उतर पायी है. जिसका नतीजा है कि लोगों की परेशानियां अभी भी दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. प्रखंड अंर्तगत राजकीयकृत एपीएस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नावकोठी में 10+2 की पढ़ाई आज तक नहीं शुरू हो पायी है. सन 2008 में बने भवन में पढ़ाई नहीं शुरू होने से उक्त विद्यालय उपेक्षा का दंश झेल रहा है. बताया जाता है कि भवन निर्माण के बाद यदि पठन-पाठन का कार्य शुरू हो जाता तो अभी तक कई सत्र निकल जाता. शुरू में पढ़ाई का सत्र 2009-10 माना गया था. जिसके लिए आवश्यक संसाधन भी जुटाये गये थे. इतना ही नहीं क्रीड़ा से संबंधित जीम, पुस्तकालय के लिए पुस्तक, विज्ञान की पढ़ाई के लिए प्रयोगशाला एवं इससे संबंधित सभी उपकरण भी मौजूद है. छात्र-छात्रा सिर्फ पढ़ाई का इंतजार कर रहे हैं. अगर 10+2 की पढ़ाई इस विद्यालय में शुरू हो जाती तो बहुत हद तक क्षेत्रीय छात्र-छात्राओं को इसका लाभ मिल पाता. बताया जाता है कि स्थानीय लोगों के द्वारा कई बार इस दिशा में सरकार एवं जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया गया लेकिन कोई साकारात्मक पहल नहीं हो पाया. : 10+2 की पढ़ाई शुरू हो जाने से शिक्षा के क्षेत्र में प्रखंड का सर्वांगीण विकास होगा. उच्च विद्यालय की शिक्षा के लिए बच्चों को अन्य विद्यालयों का सहारा लेना पड़ता है. केशरीनंदन मिश्रअध्यक्षबीस सूत्री: 10+2 की पढ़ाई उक्त विद्यालय में शुरू हो जानी चाहिए. इससे खासकर लड़कियों का शिक्षा स्तर ऊंचा होगा. कई बार इस दिशा में पंचायत प्रतिनिधि के रू प में भी प्रखंड से लेकर जिला तक आवाज उठायी गयी.लेकिन इस समस्या का समाधान नहीं हो पाया है. रीना जायसवालमुखियानावकोठी: इस विद्यालय में 10+2 की पढ़ाई शुरू नहीं पाना दु:ख की बात है. सभी सुविधाएं उपलब्ध रहने के बाद भी इस दिशा में पहल नहीं होना विभाग की उदासीनता को दर्शाता है. पृथवीराज सिंहपूर्व सरपंचनावकोठी: इस विद्यालय में 10+2 की पढ़ाई शुरू हो इस दिशा में सरकार को अविलंब पहल करना चाहिए. इसकी सुविधा मिल जाने से आस-पास के छात्र-छात्राओं को काफी लाभ मिलेगा. इसके लिए कई बार प्रखंड से लेकर जिला स्तर तक आवाज उठायी गयी लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पाया. मुक्ति नारायण सिंहमुखियाहसनपुर वागर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें