भगवानपुर : थाना क्षेत्र के हाड़ीचक बाजार स्थित युवा किराना व्यवसायी राजेंद्र महतो के 25 वर्षीय पुत्र मुकेश महतो की गोली मार कर हत्या हथियार से लैस अपराधियों ने कर दी. बताया गया कि उक्त युवक अन्य दिनों की तरह अपने घर से खाना खाकर गुरुवार की रात अपने दुकान के उपर बने दो मंजिले कमरे में सोया हुआ था.
देर रात अपराधी हथियार से लैस होकर उसके कमरे तक पहुंचे और दनादन गोलियां उसके शरीर पर दाग दी. घटनास्थल पर मृतक ने दम तोड़ दिया. शुक्रवार की सुबह जब मृतक का भाई राकेश महतो उसे उठाने गया तो देखा की कमरा अंदर से नहीं बाहर से बंद है और ताला लगा हुआ है. शंका होने पर जब खिड़की से झांक कर लोगों ने देखा तो उक्त युवक का कमरे में रक्तरंजित शव पाया. घटना के बाद लोगों की भीड़ घटना स्थल पर जमा हो गयी.
बाद में इस घटना की सूचना जैसे ही पुलिस को लगी कि डीएसपी हरिशंकर कुमार, इंसपेक्टर पन्ना कुमार, थानाध्यक्ष गंंजन कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू कर दी. घटनास्थल पर खोजी कुत्ता मंगाया गया. लेकिन, इस घटना का किसी प्रकार का उद्भेदन नहीं हो पाया. इसी बीच घटना स्थल पर पहुंची पुलिस जब लाश को उठाना चाहा तो लोगों ने इसका जबरदस्त विरोध कर दिया.
घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने भगवानपुर-संजात पथ को जाम कर दिया. वहीं इस घटना के विरोध में स्थानीय दुकानें भी बंद रही.अपराधियों के द्वारा की गयी इस घटना के विरोध में पूर्व विधायक रामदेव राय समेत अन्य जनप्रतिनिधि धरना पर बैठ गये. इस घटना को लेकर पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. पुलिस ने हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी शुरू कर दी है.