पहलवाननावकोठी : प्रखंड अंर्तगत वृंदावन ग्राम में दशहरा के मौके पर अंतरराज्यीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता को देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. मौके पर रोहतक के टिंकू पहलवान विजेता तथा चंडीगढ़ के प्रदीप खन्ना उपविजेता रहे. दोनों पहलवानों को बीडीओ अशोक कुमार के द्वारा मेडल प्रदान कर पुरस्कृत किया गया.
इस प्रतियोगिता में धर्मराज वृंदावन, शशिकांत बेतिया, शमसेर बनारस, टिंकू रोहतक, जयप्रकाश आगरा, काला पंजाब के बीच मुकाबला अनिर्णायक रहा. वहीं दिल्ली के राजू, बनारस के सागर से एवं मध्य प्रदेश के नागेंद्र अयाेध्या के गुरचरण से पराजित हुए. महिला पहलवानों में दिल्ली की गुड़िया ने लखनऊ की खुशी को सीधे मुकाबले में पराजित किया. इस प्रतियोगिता को लेकर दर्शकोंं में भारी उत्साह देखा गया.
पहलवानों ने उपस्थित दर्शकों का खूब मनोरंजन कर मेले के आयोजन को सफल बनाया. कुश्ती प्रतियोगिता को लेकर स्थानीय प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये थे. इस आयोजन को सफल बनाने में विष्णुदेव सिंह, नवल सिंह,गुड्डू कुमार,गणेश शंकर सिंह,वीरेंद्र कुमार समेत अन्य लोगों ने सराहनीय भूमिका निभाई.