मटिहानी : सिंघौल ओपी क्षेत्र के रामदीरी नकटी टोला निवासी रामनंदन सिंह की पत्नी के दशकर्म के मौके पर हजामत बना रहे कर्ता विकास कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह, उनके पुत्र आठ वर्षीय पुत्र आर्यन कुमार एवं भगीनी सात वर्षीया जाह्नवी कुमारी को मारुति ठोकर मार दी, जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया गया है.
हादसे के संबंध में बताया जाता है कि उक्त सभी लोग सड़क के किनारे हजामत बना रहे थे. इसी क्रम में एक मारुतिचालक ठोकर मार दी. दुर्घटना के बाद दुर्घटनास्थल पर कुछ समय के लिए अफरा-तफरी मच गयी. बाद में सूचना पाकर सिंघौल ओपी की पुलिस दुर्घटनास्थल पर पहुंच कर मारुति को अपने कब्जे में ले लिया.
बताया जाता है कि गांव में ही एक व्यक्ति के यहां उनके रिश्तेदार मारुति लेकर आये थे. जहां कुछ लोगों के द्वारा मारुति का प्रशिक्षण लिया जा रहा था. इसी दौरान उक्त हादसा हुआ. घटना की जानकारी मिलने पर मटिहानी से एनडीए के प्रत्याशी सर्वेश कुमार, बेगूसराय से गंठबंधन की कांग्रेस प्रत्याशी अमिता भूषण, भाजपा नेता झूना सिंह, कांग्रेस नेता कुमार रत्नेश समेत अन्य लोगों ने पीड़ित परिवार तक पहुंच कर उनसे हादसे की जानकारी प्राप्त की.