चचरी पुल टूटा, बाल-बाल बचे श्रद्धालु
भगवानपुर : लखनपुर दुर्गा मंदिर के सामने बलान नदी में बने चचरी पुल मंगलवार को अचानक टूट गया. इस पर श्रद्धालु सवार थे, लेकिन लखनपुर वाली मां की महिमा से किसी श्रद्धालु को खरोंच तक नहीं आया.
श्रद्धालुओं को बचाने में नेहरू युवा क्लब के सदस्य विनोद ठाकुर, विश्वकांत, सुशील आदि ने अहम भूमिका निभायी. अब श्रद्धालुओं के लिए नाव की व्यवस्था की गयी है.