कई विसंगतियों के साथ डिग्री वन की परीक्षा संपन्न ( कैंपस) तसवीर 16- परीक्षा देते परीक्षार्थीडिग्री वन के छात्रों ने राहत की सांस लीबेगूसराय (नगर). जिले के छह केंद्रों पर 21 सितंबर से संचालित डिग्री वन की परीक्षा दुर्गापूजा के पूर्व संपन्न हो गयी. बेगूसराय जिले के जीडी कॉलेज, बेगूसराय, एसबीएसएसएस कॉलेज, बेगूसराय, एसकेएम कॉलेज, आरसीएसएस कॉलेज, बीहट, आरबीएस कॉलेज, तेयाय और एपीएसएम कॉलेज, बरौनी केंद्र पर मंगलवार को दो पालियों में आयोजित परीक्षा संपन्न हो गयी. जीडी कॉलेज केंद्र के प्रभारी प्रधानाचार्य प्रो विजय मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि विगत 21 सितंबर से ही डिग्री वन की परीक्षा आयोजित थी. जो कि मंगलवार को प्रथम पाली में मनोविज्ञान और द्वितीय पाली में प्राचीन इतिहास विषय की आयोजित परीक्षा के साथ संपन्न हो गयी. डिग्री वन के प्रायोगिक विषयों की परीक्षा दुर्गापूजा के बाद घोषित की जायेगी. मंगलवार को परीक्षा संपन्न होने के बाद जिले भर के डिग्री वन के छात्रों ने राहत की सांस ली. हालांकि इस बार की परीक्षा कई तरह की विसंगतियों के लिए याद रहेगा. सैकड़ों छात्रों का परीक्षा परिणाम अधर में लटक सकता है.
कई विसंगतियों के साथ डग्रिी वन की परीक्षा संपन्न ( कैंपस)
कई विसंगतियों के साथ डिग्री वन की परीक्षा संपन्न ( कैंपस) तसवीर 16- परीक्षा देते परीक्षार्थीडिग्री वन के छात्रों ने राहत की सांस लीबेगूसराय (नगर). जिले के छह केंद्रों पर 21 सितंबर से संचालित डिग्री वन की परीक्षा दुर्गापूजा के पूर्व संपन्न हो गयी. बेगूसराय जिले के जीडी कॉलेज, बेगूसराय, एसबीएसएसएस कॉलेज, बेगूसराय, एसकेएम कॉलेज, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement