17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मटिहानी में अपराधियों ने की फायरिंग

मटिहानी : में अपराधियों ने की फायरिंग लोगों में दहशत, पुलिस बनी मूकदर्शक लाख कोशिश के बाद भी मटिहानी थाना क्षेत्र में अपराधियों की हरकत कम नहीं हो रही है. लगातार गोेलियों तड़तड़ाहट, सरेआम लोगों की हत्या, राहजनी, लूट-पाट, छिनतई की घटना क्षेत्र में आम बात हो गयी है. नतीजा है कि मटिहानी के विभिन्न […]

मटिहानी : में अपराधियों ने की फायरिंग लोगों में दहशत, पुलिस बनी मूकदर्शक लाख कोशिश के बाद भी मटिहानी थाना क्षेत्र में अपराधियों की हरकत कम नहीं हो रही है. लगातार गोेलियों तड़तड़ाहट, सरेआम लोगों की हत्या, राहजनी, लूट-पाट, छिनतई की घटना क्षेत्र में आम बात हो गयी है.

नतीजा है कि मटिहानी के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों के बीच दहशत बना रहता है. लोग घर से निकलना मुनासिब नहीं समझते. मटिहानी. सबसे ताज्जुब की बात यह है कि अपराधी हथियार के बल पर लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, वहीं पुलिस मूकदर्शक बनी रहती है. गत तीन माह का अगर आपराधिक रिकॉर्ड देखा जायेे, तो मटिहानी क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है.

मंगलवार को दिनदहाड़े हथियार से लैस अपराधियों ने मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदीरी महाजी निवासी स्व चुल्हन सिंह के पुत्र जितेंद्र कुमार सिंह पर रामनगर प्राथमिक विद्यालय के निकट अपराधियों ने दनादन तीन फायरिंग की, जिसमें दो गोली मोटरसाइकिल की डिक्की एवं एक गोली सीट पर लगी.

इस घटना में युवक जितेंद्र कुमार सिंह बाल-बाल बच गया. गोलीबारी की घटना के बाद ग्रामीणों ने साहस का परिचय देते हुए खदेड़ कर एक अपराधी भवानंदपुर निवासी अविनाश कुमार को एक पिस्तौल के साथ पकड़ लिया. बाद में उसे पुलिस को सौंप दिया गया. वहीं इस घटना को अंजाम देनेवाला एक अपराधी फरार हो गया.

घटना की सूचना मिलने के बाद मटिहानी थानाध्यक्ष सुनील कुमार, एसआइ सर्वजीत कुमार, केबी सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर क्षतिग्रस्त बीआर 09 पी 1962 नंबर की बाइक एवं ग्रामीणों के द्वारा हथियार के साथ पकड़े गये अपराधी अविनाश कुमार को थाना लाया.

पुलिस गिरफ्तार अपराधी से सघन पूछताछ कर रही है. इस संबंध में महाजी निवासी जितेंद्र कुमार ने मटिहानी थाने में लिखित आवेदन देकर बताया कि भवानंदपुर निवासी अपराधी अविनाश कुमार 50 हजार रुपया रंगदारी की मांग कर रहा था. नहीं देने पर अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया.

इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है. क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस कप्तान से क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें