बरौनी : तेघड़ा थाना क्षेत्र के उत्तरी बेल्ट में सक्रिय नक्सली संगठन के सक्रिय सदस्यों ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय, किरतौल तथा पकठौल चौक की दर्जनों दुकानों में नक्सली पोस्टर चिपका कर पकठौल के पैक्स अध्यक्ष जनार्दन महतो तथा सरपंच पति राजकुमार चौधरी उर्फ बुलाय को अंजाम भुगतने की धमकी दी.
नक्सलियों ने पैक्स अध्यक्ष एवं सरपंच पति को जमींदार की चमचागीरी और पुलिस की मुखबिरी व दलाली बंद करने की चेतावनी दी है. गंगा-गंडक ऐरिया कमेटी भाकपा (माओवादी) दस्ता के सक्रिय सदस्यों ने जमींदार लखनचंद कोठी के मुंशी बिदो झा तथा भू-माफिया सुरेश यादव को भी पोस्टर के माध्यम से धमकी देकर पुलिस की मुखबिरी बंद करने की सलाह दी.
माओवादियों ने पोस्टर में लिखा है कि जमींदार लखनचंद्र कोठी की जमीन पर गरीब-गुरबा लोगों का अधिकार है. जमीन का अतिक्रमण कर गरीबों का हक छीनने वाले भू-माफियाओं को बख्शा नहीं जायेगा. नक्सलियों ने किरतौल गांव में लखनचंद कोठी की करीब तीन बीघा जमीन पर रात के अंधेरे में ट्रैक्टर से खेत जोत कर अवैध कब्जा कर लिया है.
पकठौल पंचायत के किरतौल गांव में नक्सलियों के दस्तक से गांव में दहशत व्याप्त है. उत्तरी बेल्ट में नक्सलियों के पोस्टर अटैक की घटना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है. घटना की सूचना मिलते ही तेघड़ा पुलिस ने दल-बल के साथ स्पॉट पर पहुंच कर नक्सली पोस्टर को उखाड़ दिया. पुलिस नक्सली वारदात में शामिल माओवादी दस्ते के सक्रिय सदस्यों की तलाश में संदिग्ध ठिकानों पर छापामारी कर रही है. नक्सलियों के कारनामे से गांव में सनसनी फैल गयी है.