रावण दहन की तैयारी जोरों पर
गढ़पुरा : शारदीय नवरात्र के सातवें दिन क्षेत्र के लोगों ने मां दुर्गा के कालरात्रि रूप की पूजा-अर्चना की. नवरात्र के इस त्योहार में लोगों में खासा उत्साह बना रहता है. इसको ले बच्चे से लेकर जवान तक में इसका उमंग चढ़ा रहता है.
विभिन्न पूजा आयोजन ने भी लोगों के मनोरंजन के लिए खासा इंतजाम किया है. मेले के दौरान क्षेत्र के मोरतर व मालीपुर दुर्गापूजा समिति के द्वारा महा दंगल के साथ भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. गढ़पुरा हरिगिरिधाम में दशहरे के दिन रावण दहन कार्यक्रम की तैयारी जोरों पर है.