17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ध्वजारोहण के साथ राजकीय कल्पवास मेला शुरू

ध्वजारोहण के साथ राजकीय कल्पवास मेला शुरू तसवीर- ध्वाजारोहण करते स्वामी चिदात्मन जी महाराजतसवीर 15बीहट़ वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच रविवार को सिमरिया धाम में सर्व मंगला सिद्धाश्रम के संस्थापक स्वामी चिदात्मन जी महाराज द्वारा आदि कुंभ स्थली, हनुमत ध्वज एवं इंद्र ध्वज का आरोहण किया गया. स्वामी चिदात्मन जी महाराज ने कहा कि ध्वजारोहण भारत […]

ध्वजारोहण के साथ राजकीय कल्पवास मेला शुरू तसवीर- ध्वाजारोहण करते स्वामी चिदात्मन जी महाराजतसवीर 15बीहट़ वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच रविवार को सिमरिया धाम में सर्व मंगला सिद्धाश्रम के संस्थापक स्वामी चिदात्मन जी महाराज द्वारा आदि कुंभ स्थली, हनुमत ध्वज एवं इंद्र ध्वज का आरोहण किया गया. स्वामी चिदात्मन जी महाराज ने कहा कि ध्वजारोहण भारत माता के सर्वांगीण विकास एवं विश्व ब्रह्मांड के कल्याण के लिए तथा कल्पवास मेला निर्विघ्न समाप्त होने की कामना से प्रतिवर्ष विधिवत किया जाता है. ध्वजारोहण के उपरांत कार्यक्रम स्थली गंगा मैया जयकारे से गूंज उठा. वहीं सिद्धाश्रम के रवींद्र ब्रह्मचारी ने बताया कि एक महीने तक ज्ञान मंच से स्वामी द्वारा कार्तिक महात्मा व श्रीमद् भागवत कथा का कीर्तन व प्रवचन प्रतिदिन किया जायेगा. उन्होंने कल्पवासियों श्रद्धालुओं से गंगा तट को स्वच्छ रखने की अपील की. मौके पर निवर्तमान नगर विधायक सुरेंद्र मेहता, प्रो डीपी चौधरी, अमरेंद्र कुमार सिंह उर्फ लल्लू बाबू, राज किशोर सिंह, शारदानंद सरस्वती जी महाराज, उषा रानी, आचार्य नारायण दास, दिनेश राय आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें