1945 से होती है मां की अाराधना तसवीर- मां दुर्गा का मंदिरतसवीर 8बेगूसराय (नगर). नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत स्टेशन रोड स्थित लहेरी धर्मशाला दुर्गा स्थान की स्थापना 1945 में की गयी थी. इस पूजा स्थान का स्थापना करने में मुख्य रूप से स्टेशन रोड निवासी सेवानिववृत्त शिक्षक विष्णुदेव झा, स्व रामचंद्र सिंह, गोरख महतो, स्व प्रेमनाथ मेहता सहित अन्य लोगों ने पूर्ण सहयोग दिया था. स्थापना काल से लेकर अब तक इस दुर्गा स्थान में आकर्षक प्रतिमा साज-सज्जा के अलावे लाइट की पूरी व्यवस्था कर दी गयी है. पूजा समिति के वरीय सदस्य आलोक कुमार मुन्ना ने बताया कि कोलकाता से मुसलिम समुदाय के एक दर्जन कलाकार मधुपुर के आकर्षक पंडाल का निर्माण करने में दिन-रात जुटे हैं. इसके अलावे मंसूरचक के मूर्ति कलाकार आशिक पंडित के द्वारा दुर्ग माता का 10 फुट की प्रतिमा बना कर अंतिम रूप देने में जुटे हैं. मंदिर प्रांगण में संध्या आरती में महिला-पुरुष और बच्चों की अपार भीड़ जुटती है. इस दुर्गा स्थान का एक अलग महत्व है. जो भी भक्त सच्चे मन से मां के दरबार में मन्नतें मांगते हैं, उनकी मुरादे पूरी होती हैं.
1945 से होती है मां की आराधना
1945 से होती है मां की अाराधना तसवीर- मां दुर्गा का मंदिरतसवीर 8बेगूसराय (नगर). नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत स्टेशन रोड स्थित लहेरी धर्मशाला दुर्गा स्थान की स्थापना 1945 में की गयी थी. इस पूजा स्थान का स्थापना करने में मुख्य रूप से स्टेशन रोड निवासी सेवानिववृत्त शिक्षक विष्णुदेव झा, स्व रामचंद्र सिंह, गोरख महतो, स्व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement