बेगूसराय (नगर) : शहर के डाकबंगला रोड कालीस्थान के समीप राजमाता कॉम्प्लेक्स में बुधवार को द बॉम्बे फैशन के अत्याधुनिक शोरूम का उद्घाटन किया गया.
इस शोरूम का उद्घाटन फीता काट कर पंडित गौरीकांत ठाकुर के द्वारा किया गया. उद्घाटन के बाद दुकान में ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस शोरूम में एक्सक्लूसिव साड़ी, सलवार सूट के अलावे अन्य कपड़ों का उतारा गया है. इस मौके पर श्री ठाकुर ने कहा कि बेगूसराय में इस तरह का अत्याधुनिक शोरूम का खुलना यहां के लिए गौरव का विषय है.
आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए शोरूम के प्रोपराइटर संजय कुमार हिसारिया ने कहा कि बॉम्बे फैशन के माध्यम से हम बेगूसराय एवं आस-पास के जिले के ग्राहकों को उनकी मनपसंद क्वालिटी के कपड़ों को बाजार में उतारने का काम किया है. इस मौके पर पूर्व पार्षद चंद्रभूषण सिंह, कनिष्क हिसारिया, सुनीता अग्रवाल, नीतेश सिंघानिया समेत बड़ी संख्या में गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.