17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानेलवा बना कुरहा-रसलपुर पथ

जानेलवा बना कुरहा-रसलपुर पथ तसवीर 3- जर्जर सड़क का नजारासाहेबपुरकमाल. कुरहा-रसलपुर पथ में कई स्थानों पर सड़क कटाव की चपेट में आकर टूट कर खाई में तब्दील हो गयी है, जिससे सड़क पर आवागमन ठप हो सकता है. गत वर्ष भी कई स्थानों पर सड़क पर खाई हो जाने के बाद उसकी मरम्मत कार्य तो […]

जानेलवा बना कुरहा-रसलपुर पथ तसवीर 3- जर्जर सड़क का नजारासाहेबपुरकमाल. कुरहा-रसलपुर पथ में कई स्थानों पर सड़क कटाव की चपेट में आकर टूट कर खाई में तब्दील हो गयी है, जिससे सड़क पर आवागमन ठप हो सकता है. गत वर्ष भी कई स्थानों पर सड़क पर खाई हो जाने के बाद उसकी मरम्मत कार्य तो किया गया. परंतु कटाव से निजात का कोई ठोस उपाय नहीं किये जाने के चलते इस वर्ष वर्षात में पुन: नये और कमजोर स्थान पर कटाव हो गया, जिससे सड़क बह गयी़ इससे सड़क जानलेवा साबित हो रही है. कन्या मध्य विद्यालय से दक्षिण कुछ दूरी पर सड़क में भीषण कटाव हो गया और सड़क के अंदर मिट्टी कट कर बह गयी. जबकि यह सड़क मुसाहेब सिंह टोला, रसलपुर, ज्ञानटोल, संदलपुर, बहलेरिया सहित दर्जनों गांव की मुख्य सड़क है. इस पर प्रतिदिन हजारों लोगों का आना-जाना होता है. साहेबपुरकमाल पूर्वी पंचायत के मुखिया रणवीर साह का कहना है कि यह सड़क प्रधानमंत्री सड़क योजना बनी है, परंतु कुछ वर्षों बाद ही सड़क में कटाव प्रारंभ हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें