नीमाचांदपुरा : बेलगाम ट्रैफिक व्यवस्था के कारण बेगूसराय जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में एक बार फिर से सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि होने लगी है.
सिंघौल ओपी क्षेत्र के एनएच 31 पर जुबली ढाले के पास मंगलवार की सुबह एक अनियंत्रित बालू लदा ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा डाला. इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल पर सवार एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान दरभंगा जिले के जमालपुर थाना क्षेत्र निवासी 25 वर्षीय चुनचुन सिंह के रूप में की गयी है. वहीं घायल भी इसी थाना क्षेत्र निवासी प्रमोद राम है.
घटना की सूचना मिलते ही सिंघौल ओपी अध्यक्ष चंद्रमणि पूरे दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायल को बेतहर इलाज के लिए बेगूसराय भेज दिया. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार बाइक सवार बेगूसराय की ओर से जीरोमाइल दिशा में जा रहे थे.
इसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने कुचल दिया. इसमें एक की मौत व एक घायल हो गया. घटना के बाद ट्रक को छोड़ कर चालक फरार होने की सूचना है. इसकी पुष्टि करते हुए सिंघौल ओपी प्रभारी ने बताया कि मामले की छानबीन कर रही है.