नावकोठी : थाना क्षेत्र अंतर्गत 12अक्तूबर को हाेनेवाले विधानसभा चुनाव को लेकर सीआइएसएफ तथा बीएसएफ की कंपन्नी ने अपना योगदान दिया है.
इन दोनों कंपनियों में सीआइएसएफ को चार पंचायतों क्रमश: समसा, सैदपुर, विष्णुपुर, हसनपुर, बागर तथा रजाकपुर एवं बीएसएफ को नावकोठी, डफरपुर पहसारा पूर्वी, पहसारा पश्चिम तथा महेशवाड़ा की कमान सौंपी गयी है.
इन दोनों कंपनियों के जवानों द्वारा फ्लैग मार्च किया गया जा रहा है. थानाध्यक्ष मनोज कुमार महतो के नेतृत्व में जवानों ने थाना क्षेत्र के फ्लैग मार्च निकाला है.