आपका तपिश में तपना नहीं जायेगा बेकार बेगूसराय में भीड़ देख विरोधियों पर जम कर बोले पीएम मोदी60 साल तक बिहार को तबाह करने वालों को किया सावधानबिहार बदलेगा, तो वह हिंदुस्तान में नंबर वन बनेगाएक जमाने में कांग्रेस 440 सांसदों के साथ सदन में बैठते थे, आज 40 सांसद पर सिमट गये बेगूसराय (नगर). आठ अक्तूबर को बेगूसराय का ऐतिहासिक उलाव हवाई अड्डे का मैदान लोगों की भीड़ के लिए ऐतिहासिक दिन साबित हुआ. और इसी का नतीजा था कि भीड़ को देख कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंच पर पहुंचते ही लोगों का अभिवादन कर बेगूसराय की भाषा में पूछा कि की हाल-चाल छो. इसके बाद उपस्थित लाखों की भीड़ मोदी-मोदी का आवाज निकल कर उनके हौसले को बढ़ाया. इस मौके पर मंच से मोदी ने वैसे लोगों को खबरदार करते हुए कहा कि 60 साल तक बिहार पर राज करनेवाले लोग सावधान हो जाएं. भीषण गरमी में लोगों का उत्साह और भीड़ में हर लोगों के चेहरे पर पसीने को देख पीएम मोदी ने कहा कि आपकी इस तपिश में तपना कभी भी बेकार नहीं जायेगा. बेगूसराय की धरती पर पहुंच कर आपसे आशीर्वाद लेने आये हैं. सब मिल कर आपका भाग्य व जीवन बदलना चाहते हैं. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि बिहार बदलेगा, तो वह हिंदुस्तान में नंबर वन बनेगा. उन्होंने चुनाव की चर्चा करते हुए कहा कि चुनावी राजनीति हमने देखी है. चुनाव में जनता जनार्दन के दर्द को भी देखा है. बिहार के नागरिकों के मन में चुनाव नतीजे पर कोई सवालिया निशान नहीं है. बिहार की जनता ने अपने मन में ठान लिया है कि एनडीए की सरकार बना कर बिहार में बंद पड़े विकास के द्वारा खोलने का मौका देंगे. इस मौके पर पीएम मोदी ने राष्ट्रकवि दिनकर, डॉ श्रीकृष्ण सिंह की चर्चा करते हुए कहा कि इन महापुरुषों के रास्ते पर बिहार चल पड़ा है. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद जितनी सरकारें बिहार में आयीं, अगर गरीबों को ध्यान में रख कर काम किया गया होता, तो आज बिहार में गरीबी और अशिक्षा नहीं बढ़ती. इस मौके पर उन्होंने पूछा कि सरकार किसके लिए होती है. अमीर लोगों को सरकार की जरूरत होती है क्या. उनके घर में कोई बीमार पड़ता है, तो उनके घर के बाहर डॉक्टरों की कतार लग जाती है. लेकिन जब एक गरीब बीमार पड़ता है, तो उनके पास सरकारी व्यवस्था के अलावे कोई और सहारा नहीं होता है. उन्होंने कहा कि सरकार गरीबों की जिंदगी बदलने के लिए होती है. इस मौके पर पीएम मोदी ने गुजरात और गौ भक्ति की चर्चा करते हुए कहा कि गुजरात के लोग गौ भक्ति में लीन हैं. नतीजा हुआ कि वहां श्वेत क्रांति हुई. बिहार में लालू प्रसाद यदुवंशियों का अपमान कर रहे हैं. लालू जी आज जो भी बने हैं इन्हीं यदुवंशियों के आशीर्वाद से बने हैं. पीएम मोदी ने कहा कि द्वारिका की धरती से आया हूं. इससे पीड़ा अधिक होती है. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि गलती करनेवालों को जनता की अदालत में सजा मिलती है. एक जमाने में कांग्रेस 440 सांसदों के साथ सदन में बैठते थे, आज 40 सांसद पर सिमट गये हैं. किसानों की चर्चा करते हुए कहा कि यहां परंपरागत रूप से किसान दलहन की खेती करते हैं. केंद्र सरकार के द्वारा दलहन की खेती करनेवालों को प्रोत्साहन दे रही है और आनेवाले समय में अधिक प्रोत्साहन देगी. इस मौके पर बेगूसराय आगमन की चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान मैं बेगूसराय नहीं आ पाया था. इसके चलते यहां के लोकप्रिय सांसद डॉ भोला सिंह की हमेशा शिकायत रहती थी. आज मैं यहां आकर इनकी शिकायत को भी दूर कर दिया हूं.
आपका तपिश में तपना नहीं जायेगा बेकार
आपका तपिश में तपना नहीं जायेगा बेकार बेगूसराय में भीड़ देख विरोधियों पर जम कर बोले पीएम मोदी60 साल तक बिहार को तबाह करने वालों को किया सावधानबिहार बदलेगा, तो वह हिंदुस्तान में नंबर वन बनेगाएक जमाने में कांग्रेस 440 सांसदों के साथ सदन में बैठते थे, आज 40 सांसद पर सिमट गये बेगूसराय (नगर). […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement