पीएम मोदी की सभा समाप्ति के बाद प्रशासन ने ली राहत की सांस
बेगूसराय (नगर) : लगभग 80 मिनट के कुल ठहराव और 42 मिनट के नरेंद्र मोदी के चुनाव सभा के लिए जिला प्रशासन और राज्य प्रशासन को नाको चना चबाना पड़ा.
प्रधानमंत्री के आगमन से पूर्व विगत एक सप्ताह से उनकी सुरक्षा व्यवस्था के लिए बनाये गये सुरक्षा कवच से प्रशासन से अमूमन दो बजे दोपहर राहत की सांस ली. प्रचंड गरमी में उमड़ी लोगों की भीड़ के आगे पुलिस प्रशासन पसोपेश स्थिति में थी. दोपहर के 11 बजकर 44 मिनट में नरेंद्र मोदी का काफिला तीन हेलीकॉप्टर के साथ मैदान पर नजर आने लगा.
12 बजे दोपहर नरेंद्र मोदी जनता का अभिवादन करते हुए पर उपस्थित हुए. 12 बज कर 53 मिनट पर हाथ उठा कर उन्होंने अपना संबोधन समाप्त किया. संबोधन समाप्ति के आधे घंटे बाद जाकर पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली.