बिहार को बाहरी नहीं, बिहारी ही चला सकता है
भगवानपुर : बिहार को बाहरी नहीं बिहारी ही चलायेगा.गंठबंधन से सोच समझ कर नीतीश के नेतृत्व में बिहार का चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है. लोकसभा चुनाव में बिहार की जनता धोखा खा चुकी है और इस चुनाव में धोखा खानेवाली नहीं है.
उक्त बातें फिल्म अभिनेता सह राज्यसभा सांसद राज बब्बर ने भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र के बनबारीपुर में आयोजित चुनाव सभा को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि यहां बिहार नोडल की सरकार बनेगी.
न की गुजरात की श्री बब्बर ने बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी के लिए केंद्र की मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि उन्हीं मुद्दे को लेकर सत्ता में आयी भाजपा सरकार में महंगाई चरम पर है. नियोजन पर रोक लगा दी गयी है. उन्होंने कहा कि बिहार का यह चुनाव बिहार का भविष्य तय करेेगा. नौजवान बहकावे में आ गये थे. वे अब धोखा नहीं खायेंगे. उन्होंने गंठबंधन प्रत्याशी रामदेव राय के लिए जनता से वोट मांगा. सभा को बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक चौधरी, पूर्व विधान पार्षद तनवीर हसन, कांग्रेस नेता कृष्ण कुमार राय, गरीब दास, लालबाबू पासवान, जदयू प्रखंड अध्यक्ष कपिलदेप राय, लक्ष्मी देवी, जाहिद अफसर, शंभु चौधरी, बिंध्याचल राय आदि उपस्थित थे.