प्राथमिक व मध्य विद्यालय के बच्चों ने संयुक्त रूप से निकाली मतदाता जागरूकता रैली
Advertisement
वोटरों को जगाने में जुटे हैं छात्र-छात्राएं
प्राथमिक व मध्य विद्यालय के बच्चों ने संयुक्त रूप से निकाली मतदाता जागरूकता रैली साहेबपुरकमाल/वीरपुर : मतदान प्रतिशत में वृद्धि को लेकर चौकी पंचायत के सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालय के बच्चों द्वारा संयुक्त रूप से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी, जिसका नेतृत्व मध्य विद्यालय, चौकी के प्रभारी प्रधान संजय कुमार ने किया. मौके पर […]
साहेबपुरकमाल/वीरपुर : मतदान प्रतिशत में वृद्धि को लेकर चौकी पंचायत के सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालय के बच्चों द्वारा संयुक्त रूप से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी,
जिसका नेतृत्व मध्य विद्यालय, चौकी के प्रभारी प्रधान संजय कुमार ने किया. मौके पर मध्य विद्यालय, चौकी, उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय एवं नवसृजित प्राथमिक विद्यालय, सहनी टोल चौकी के सैकड़ों बच्चों ने लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए वोटरों को जगाने के लिए जागरूकता रैली निकाली. मौके पर कन्या मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रेमचंद रजक, सुजीत कुमार रंजन, संजय कुमार, पंकज कुमार, सतीश कुमार, रंजू कुमारी, उषा कुमारी आदि उपस्थित थे.
वहीं, साक्षर भारत कार्यक्रम के तहत लोक शिक्षा समिति, सादपुर के द्वारा जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली में सेक्टर प्रभारी रंगनाथ शर्मा, प्रखंड सचिव रणवीर कुमार रमण, माधो प्रसाद सिंह, गजेंद्र पंडित, अजय कुमार, इंदु कुमारी आदि उपस्थित थे.
वीरपुर प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के सरौंजा नवीन प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली. इसके माध्यम से लोगों को मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया. रैली का नेतृत्व एचएम मनोहर विद्यार्थी ने किया. मौके पर शिक्षक शशि कुमार, रोशन कुमार, रितेश, सुधा, अनिता कुमारी आदि उपस्थित थे. बीहट संवाददाता के अनुसार बरौनी प्रखंड के हाजीपुर पंचायत अंतर्गत असुरारी भवन से गुरुवार को रंजू देवी स्मृति युवा क्लब एवं वीरपुर नेहरू युवा क्लब के बैनर तले मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी.
रैली में शामिल लोगों द्वारा भ्रमण के दौरान असुरारी, हवासपुर, हाजीपुर, पपरौर, सिंगहारा सहित अन्य गांवों में भ्रमण किया गया. मौके पर रामानुज कुमार, शिक्षक अशोक कुमार, शिव कुमार ठाकुर, रोशनी कुमारी आदि उपस्थित थे. वहीं, नगर परिषद बीहट तीन स्थित कन्या मध्य विद्यालय, बीहट में आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका द्वारा रंगोली के माध्यम से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किया. मौके पर स्कूल के प्रधान रामदाय कुमारी, कल्याणी कुमारी, दीपा, नूतन, पुष्पा आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement