संवाददाता : बरौनी बिहार विधानसभा चुनाव के आलोक में शुक्रवार को प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने सीआइएसएफ और बिहार पुलिस ने जवानों के साथ तेघड़ा थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित गांवों में फ्लैग मार्च किया.
तेघड़ा के थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि पुलिस की टीम ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ नक्सल प्रभावित पकठौल, नोनपुर, किरतौल, आलापुर, धनकौल, चिल्हाय आदि गांवों में फ्लैग मार्च कर लोगों को निष्पक्ष व भयमुक्त मतदान करने के लिए जागरूक किया.
पुलिस की टीम ने फ्लैग मार्च के दौरान पकठौल बांध के निकट स्थित अवैध शराब की भट्ठी को ध्वस्त कर बीस-बीस किलो गुड़, महुआ, जावा, स्पिरिट आदि अवैध सामग्री को नष्ट कर दिया.
वहीं पकठौल गांव में फ्लैग मार्च के दौरान ही पुलिस की टीम ने चार सौ एमएल की 24 बोतल अवैध शराब को भी बरामद किया है. इस अभियान में तेघड़ा के बीडीओ भरत कुमार सिंह, सीओ राजीव कुमार सिंह, तेघड़ा के थानाध्यक्ष रंजीत कुमार आदि शामिल थे.
वहीं दूसरी ओर प्रखंड कार्यालय तेघड़ा में किसी शरारती लोगों ने नक्सली परचा चिपका कर सनसनी फैला दी है. मटिहानी प्रतिनिधि के अनुसार नयागांव थाना क्षेत्र में थानाध्यक्ष राज कुमार के नेतृत्व में जवानों ने फ्लैग मार्च किया. फ्लैग मार्च थाना परिसर से होते हुए सोनापुर डीह, नयागांव तीन मुंहानी, बलहरपुर, सिंघपुर, महेंद्रपुर, दरियापुर, गोरगामा, सफापुर, महमद आदि गांवों में पहुंचा. इस अवसर पर कमांडर सतीश कुमार मीना आदि उपस्थित थे.
जवानों ने किया फ्लैग मार्च :बलिया. डंडारी व बलिया में शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर सेना के जवानों ने फ्लैग मार्च किया. इसमें बलिया में इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष मो इसलाम व डंडारी थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.