23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार क्रिकेट संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारी को दी गयी बधाई

बेगूसराय (नगर) : बिहार क्रिकेट संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारी को बधाई देनेवालों का सिलसिला लगातार जारी है. बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर 23 सितंबर को पटना में हुए बिहार क्रिकेट संघ के चुनाव में बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ की ओर से अध्यक्ष […]

बेगूसराय (नगर) : बिहार क्रिकेट संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारी को बधाई देनेवालों का सिलसिला लगातार जारी है.

बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर 23 सितंबर को पटना में हुए बिहार क्रिकेट संघ के चुनाव में बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ की ओर से अध्यक्ष राजीव कुमार एवं सचिव संजय सिंह बिहार क्रिकेट संघ की चुनाव प्रक्रिया में बेगूसराय की ओर भाग लिया.

वीरेश ने बताया कि बिहार क्रिकेट संघ के चुनाव में निर्वाचित बिहार क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पद पर अब्दुलबारी सिद्दिकी एवं बिहार क्रिकेट संघ के सचिव पद पर रविशंकर प्रसाद सिंह एवं कोषाध्यक्ष के पद पर रामकुमार सहित सभी निर्वाचित पदाधिकारी को बधाई दी.

इस मौके पर जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, प्रफुल्लचंद मिश्रा, कोषाध्यक्ष राजीव रंजन कक्कू, दिनकर भारद्वाज, प्रेमरंजन पाठक, दिलजीत, राजकिशोर, अनित, पुष्पेश, सोनू, राम, दानिश आलम, शशिकांत, बिट्टू समेत अन्य लोगों ने बधाई दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें