30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गले मिल कर लोगों ने दी मुबारकबाद

संवाददाता : बेगूसराय (नगर) हजरत इसमाइल की कुरबानी को याद कर हजारों लोगों ने ईद उल अजहा के मौके पर अपने घरों में बकरों की कुरबानी दी और सुन्नते इब्राहिम को तकगीयत दी. शुक्रवार को अहले सुबह स्नान कर नये परिधानों में सज- धज कर मसजिद और ईदगाह में ईद-उल- अजहा की नमाज अदा की […]

संवाददाता : बेगूसराय (नगर) हजरत इसमाइल की कुरबानी को याद कर हजारों लोगों ने ईद उल अजहा के मौके पर अपने घरों में बकरों की कुरबानी दी और सुन्नते इब्राहिम को तकगीयत दी.

शुक्रवार को अहले सुबह स्नान कर नये परिधानों में सज- धज कर मसजिद और ईदगाह में ईद-उल- अजहा की नमाज अदा की और एक दूसरे से गले मिल कर मुबारकबाद पेश की. चेरिया बरियारपुर प्रतिनिधि के अनुसार मंझौल अनुमंडल क्षेत्र व संपूर्ण प्रखंड क्षेत्र में बकरीद पर्व शांतिपूर्ण संपन्न हो गया.

मौके पर बड़ी संख्या में मुसलमान भाइयों ने अहले सुबह नहा धोकर मसजिद व ईदगाहों में नमाज अदा की. इसके बाद एक-दूसरे से गले मिलकर मुबारकबाद दी.

गढ़हारा प्रतिनिधि के अनुसार कुरबानी का त्योहार बकरीद के मौके पर शुक्रवार को स्थानीय बारो की बड़ी मसजिद में लोगों ने नमाज अदा की. नावकोठी प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड के नावकोठी, बगरस, हसनपुर, इस्फा, पीरनगर, विष्णुपुर, देवपुरा आदि गांवों में बकरीद पर्व हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया.

साहेबपुरकमाल प्रतिनिधि के अनुसार त्याग और बलिदान की प्रेरणा का महापर्व बकरीद प्रखंड क्षेत्र में आपसी सौहार्द एवं भाईचारे के साथ मनाया गया. इस पर्व को लेकर क्षेत्र में उत्साह का माहौल बना रहा. वहीं प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया था.

बलिया प्रतिनिधि के अनुसार बलिया व डंडारी प्रखंड क्षेत्र में बकरीद पर्व हर्षोल्लास के बीच मनाया गया. प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया था. इसी प्रकार मटिहानी, मंसूरचक, बछवाड़ा, गढ़पुरा, खोदाबंदपुर, बखरी, छौड़ाही, सदर, लाखो, नीमाचांदपुरा सहित सभी प्रखंड क्षेत्रों में बकरीद पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें